पाकिस्तान ने नीदरलैंड को दिया 287 रन का लक्ष्य

157
6 10 17
6 10 17
kabaadi chacha

हैदराबाद. शुरुआती झटकों के बाद मोहम्मद रिजवान (68) और सऊद शकील (68) के बीच 120 रन की शतकीय साझीदारी की बदौलत ने पाकिस्तान ने शुक्रवार को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में नीदरलैंड के खिलाफ 286 रन बनाये।
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर पाकिस्तान एक समय मात्र 38 रन पर फखर जमान (12),इमाम उल हक (15) और बाबर आजम (5) का विकेट गंवा कर मुश्किलों में फंस गया था मगर रिजवान और सऊद ने नीदरलैंड के गेंदबाजों का संयम से सामना करते हुये टीम के स्कोर को 158 रन पर पहुंचाया जबकि बाद में मोहम्मद नवाज (39) और शादाब खान (32) ने स्कोर को चुनौतीपूर्ण बनाने में महती भूमिका निभायी। पुछल्ले शाहीन शाह अफरीदी (13 नाबाद) और हारिस रउफ (16) ने आखिरी ओवरों में तेज रफ्तार से रन बनाने की कोशिश की मगर पूरी टीम 49 ओवर में 286 रन बना कर पवेलियन लौट गयी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
सीएसईबी कर्मचारियो का किया सम्मान सेवा सुगन्धम सामाजिक जनकल्याण समिति ने