पंडरी हाट बाजार मे लगी छग खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड की भव्य एवं आर्कषक प्रदर्शनी , में प्रतिदिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लक्की ड्रॉ ..

71

रायपुर। छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा भव्य एवं आर्कषक प्रदर्शनी का आयोजन 22.02.2021 से किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी द्वारा किया गया । इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्व वित्त / वित्तपोषित / स्व – सहायता समूहों को बेहतर बाजार उपलब्ध कराकर उन्हें सतत् रोजगार से जोड़ना है । प्रदर्शनी को आर्कषित बनाने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ शासन के सौजन्य से छत्तीसगढ़ी लोकगीत एवं लोकनृत्य का आयोजन प्रतिदिन संध्या काल को किया जा रहा है , इसी कड़ी में गुरूवार को दीप शिखा श्रीवास एवं साथी द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुति दिया गया । साथ ही प्रदर्शनी के प्रचार – प्रसार की दृष्टि से बोर्ड द्वारा लक्की ड्रॉ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 1000 रू . या इससे अधिक की खरीदी पर ग्राहकों को जंगल सफारी व जू की मुफ्त टिकटे एवं अन्य आर्कषक ईनाम दिया जा रहा है । लक्की ड्रॉ में विजेता रहे कृष्णा दासे , उदय , शालू , पूजा सोनी , लक्ष्मी सोनी , दिव्या रॉय , वैशाली जगदले , जीनत बानो , सविता तिवारी , धमेन्द्र शर्मा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने चावल उपार्जन हेतु पुराने बारदाने के उपयोग का अनुरोध किया