Madhya Pradesh. में भूकंप के झटके किए महसूस, लोग घरों से निकलकर बाहर भागे

149
सिंगरौली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए
सिंगरौली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए

Singrauli. । Madhya Pradesh. के सिंगरौली जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बता दे की मंगलवार दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर यहां भूकंप आया। भूकंप आते ही हड़कंप मच गया और दहशत में लोग घरों से बाहर निकलकर भागे। reactor scale.पर भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई है। हालांकि 3.3 तीव्रता का भूकंप ज्यादा नहीं होता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

और कहीं से भी किसी तरह के जान माल की हानि की सूचना नहीं है। बताया जा रहा है कि भूकंप का केन्द्र सिंगरौली में था। दोपहर करीब 2.50 बजे जैसे ही भूकंप आया और धरती हिली तो लोग दहशत में आ गए। भूकंप के हल्के झटके जिले के बैढ़न, देवसर, माड़ा और चितरंगी तहसीलों में कहीं-कहीं महसूस किए गए हैं। बताया गया है कि भूकंप का केन्द्र करीब 4 किलोमीटर की गहराई में था।

Madhya Pradesh के Singrauli में मंगलवार 26 दिसंबर दोपहर में लोगों को हल्का कंपन महसूस हुआ. बाद में मौसम विभाग ने भूकंप के झटकों की पुष्टि की. भूकंप के झटकों की तीव्रता रिएक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई. भूकंप के झटकों से किसी भी प्रकार के जन धन के नुक्सान की खबर नहीं मिली है. हालांकि भूकंप के झटके लगने के बाद लोग भयभीत हो गए.

मौसम विभाग द्वारा भूकंप को लेकर सतत नजर रखी जा रही है।Madhya Pradesh के मौसम केंद्र के विशेषज्ञ डॉ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार (26 दिसंबर) दोपहर 2:50 बजे सिंगरौली में 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया, जिसका हाइपोसेंटर 4 किलोमीटर गहराई पर था. मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बेढन, देवसर, माडा, चितरंगी तहसील में कहीं-कहीं हल्के कंपन महसूस किए गए. उन्होंने बताया कि भूस्थानिक केंद्र 24.29 डिग्री उत्तर सारांश, 82.57 डिग्री पूर्व देशांतर में यह भूकंप दर्ज किया गया है। degrees north longitude, 82.57 degrees east longitude.

भीषण सड़क दुर्घटना में 4 की मौत 2 गंभीर रूप से घायल