आज से शुरू हो गया पितृ पक्ष: जानें कैसे जल चढ़ाने से पितरों का मिलेगा आशीर्वाद, अगर सपने में दिखाई देते हैं पूर्वज..तो जान ले ये

328
pitru paksh 2023
pitru paksh 2023

पितृ पक्ष आज से शुरू हो चुका है और हिन्दू धर्म में पितृपक्ष को बेहद खास मान्यता दी जाती है. 16 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष की शुरुआत हो चुकी है। हिंदू धर्म में इसका विशेष महत्व होता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि से पितृपक्ष का आरंभ हो जाते हैं और इसका समापन आश्विन मास की अमावस्या पर होता है। इस साल पितृपक्ष का समापन 14 अक्तूबर को होगा। इस दौरान श्राद्ध, तर्पण और पिंडदान जैसे कार्य किए जाते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

पितृ पक्ष में कैसे दें पितरों को जल’

पितृ पक्ष में अपने पितरों की आत्म की शांति के लिए वंशज तर्पण करते हैं और जल देते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इस दौरान कुछ नियमों का पालन करना बेहद महत्वपूर्ण होता है तभी जल चढ़ाने का पूरा फल मिलता है। जब भी आप पितरों का तर्पण करें या जल चढ़ाएं तो पूरे ध्यान पूर्वक और श्रद्धा भाव से करें।

किस दिशा में अर्पित करें जल’

पितृ पक्ष में तर्पण करने के दौरान दिखा का विशेष तौर पर ध्यान रखना चाहिए। जब भी आप पितरों का तर्पण करने तो आपका मुंह दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए और जल में काले तिल डालकर ही जल अर्पित करें। ऐसा करने पर पितर खुश होते हैं और उनका आशीर्वाद मिलता है।

तर्पण में तिल और कुश का क्या महत्व है’

पितृ पक्ष में पितरों को दिए जाने वाले जल में कुशा और तिल को महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इसके बिना ये नियम अधूरा माना जाता है। मान्यता है कि कुशा पहनकर तर्पण करने से भगवान विष्णु की कृपा से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

श्री अमृतसर साहिब दर्शन के लिए एक जत्था रायपुर रेलवे स्टेशन से हुआ रवाना

सपने में बार-बार पूर्वजों का दिखाई देना

यदि आपको बार-बार पितरों से जुड़े सपने आते हैं तो इसका मतलब उनकी कोई इच्छा अधूरी रह गई है। आपके सपने में आकर वे आपसे कुछ कहना चाहते हैं। ऐसे में आपको अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए पाठ करवाना चाहिए। साथ ही उनके नाम से दान-पुण्य करना चाहिए।

प्रसन्न मुद्रा में पूर्वज का दिखाई देना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आपके सपने में पूर्वज प्रसन्न मुद्रा में या आशीर्वाद देते हुए दिखाई देते हैं तो यह शुभ संकेत है। ऐसे सपने का मतलब आपके पूर्वज आपसे खुश हैं और उन्होंने आपके श्राद्ध को स्वीकार कर लिया है।

शांत दिखाई देना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में आपको पूर्वज शांत मुद्रा में दिखाई देना भी सही रहता है। ऐसे सपने इस बात का संकेत देते हैं कि आपके पूर्वज आपसे संतुष्ट हैं और जल्दी ही आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है।