पीएम नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान,

116
पीएम नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान,
पीएम नरेंद्र मोदी ने लड़ाकू विमान तेजस में भरी उड़ान,

बेंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में लड़ाकू विमान तेजस में उड़ान भरी है. वह शनिवार 25 नवंबर 2023 को बेंगलुरु में हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमटेड (HAL) की फैसिलिटी के दौरे पर गये थे.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दे की इस लड़ाकू विमान की ताकत को अमेरिका जैसे ताकतवर देश ने भी सराहा है। इंडियन एयरफोर्स के बेड़े में हल्के लड़ाकू विमान को शामिल करने की तैयारी साल 1983 से शुरू हो गई थी। 21 साल की मेहनत आखिरकार रंग लाई और साल 2001 में स्वदेश में बने हल्के लड़ाकू विमान ने पहली बार उड़ान भरी।

साल 2003 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस हल्के लड़ाकू विमान को ‘तेजस’ नाम दिया। भारतीय वायुसेना ने एक जुलाई, 2016 को पहली तेजस यूनिट का निर्माण करके विमान को सेवा में शामिल किया था। तेजस को सबसे पहले वायुसेना के स्क्वाड्रन नंबर 45 ‘फ्लाइंग डैगर्स’ ने शामिल किया था।

रक्षा विशेषज्ञों की मानें तो तेजस आठ से नौ टन भार ले जा सकता है। वहीं, ये विमान सुखोई की तरह कई तरह के हथियार और मिसाइल ले जा सकता है।

यह विमान इलेक्ट्रानिक रडार, दृश्य सीमा से परे (BVR) मिसाइल, इलेक्ट्रानिक वारफेयर (EW) सूट और हवा से हवा में ईंधन भरने (AAR) की महत्वपूर्ण परिचालन क्षमताओं से लैस है।

महंगाई को लेकर मोदी सरकार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर धरसीवां विधायक के नेतृत्व में राजधानी से बिलासपुर रोड चक्का जाम कर विधायक ने कहा...