राम भक्तों के काफिले पर हमला, पुलिस ने 13 उपद्रवियों को किया गिरफ्तार

590
kabaadi chacha

मुंबई। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की हुई प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में एक ओर जहां जश्न का माहौल था, वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के नजदीक मीरा रोड इलाके में दो गुटों के बीच झड़प के बाद इलाके में तनाव की स्थिति निर्मित हो गई. जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बताया जा रहा है कि, यह विवाद रविवार 21 जनवरी की रात उस समय शुरू हुआ जब मुस्लिम बहुल इलाके से शोभा यात्रा निकाल रहे राम भक्तों पर कुछ उपद्रवियों ने पथराव कर दिया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. इस पथराव में कुछ लोगों घायल हो गए थे. जिसके बाद सोमवार को भी पनवेल और मीरा रोड इलाके में छुटपुट झड़प और पत्थरबाजी की घटनाए होती रही.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हालांकि पुलिस के तत्काल एक्शन से स्थिति बिगड़ने से बच गयी. इलाके में अब तनावपूर्ण शांति का माहौल है. भारी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. इस घटना के बाद मुंबई पुलिस भी सतर्क हो गई है. वहीं इस घटना के बाद महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री व गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आदेश दिया है. फडणवीस ने कहा, “मीरा भायंदर में नया नगर में जो कुछ हुआ, उसकी विस्तृत जानकारी मैंने अधिकारियों से कल रात में ली. आज तड़के 3.30 बजे तक लगातार मीरा भाईंदर पुलिस कमिश्नर के संपर्क में था. पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए है.

IMG 20240420 WA0009
रायपुर जिले के 58 चिकित्सालयों और स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना की निःशुल्क जांच और टीकाकरण