प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज मे नरोत्तम धृतलहरे के एक वर्ष का कार्यकाल पुर्ण करने पर समाज के लोगों ने बधाई दी

64

रायपुर। प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के रायपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ जिलाअध्यक्ष इंजी.नरोत्तम धृतलहरे का एक वर्ष का सफल कार्यकाल पूर्ण होने पर समाज के पदाधिकारियों ने उन्हें बधाई दी व समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने पर अभार व्यक्त किया। नरोत्तम धृतलहरे वर्तमान में बिजली विभाग में जूनियर इंजीनियर के पद पर आमासिवनी वितरण केंद्र में पदस्थ है। बिजली विभाग में अतिमहत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने के साथ साथ सामाजिक गतिविधियों के लिये भी समय निकाल कर समाज को आगे बढ़ाने अपना अमूल्य योगदान दे रहें है। नरोत्तम धृतलहरे अपने नाम के अनुरूप ही सदैव श्रेष्ठ कार्यों में लगे रहते है। नरोत्तम धृतलहरे का प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज मे रायपुर ग्रामीण यूथ जिलाध्यक्ष के रूप में एक वर्ष का कार्यकाल पूरा हुआ है। बीते साल के कार्यों के साथ अब वे प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के विचारधारा के अनुसार समाज में शैक्षिक, राजनीतिक, आर्थिक विकास और समाज के धरोहर को घर-घर पहुँचाने व समाज के प्रत्येक व्यक्ति शिक्षित हो इन कार्यों को लेकर ग्रामीण स्तर पर प्रयासरत है।
जैसे ही नरोत्तम धृतलहरे को रायपुर ग्रामीण युवा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी मिली उन्होंने रायपुर ग्रामीण का विस्तार करते हुये नया रायपुर, खरोरा, नया रायपुर युवा प्रकोष्ठ का गठन किया व सलौनी में जोन स्तर पर युवा प्रकोष्ठ, ग्राम सेमरिया में युवा प्रकोष्ठ का गठन, चंदखुरी परिक्षेत्र का गठन किया। नरोत्तम धृतलहरे युवाओं को समाज के मुख्यधारा में जोड़कर समाज मे शिक्षा के प्रति युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे है, 10वी व 12वी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।
कोरोना काल मे लोगों को जागरूक करने के साथ ही इनके नेतृत्व में मास्क सेनेटाइजर का वितरण, जरूरतमंद परिवारो को राशन वितरण, नववर्ष के उपलक्ष्य में खुले व सार्वजनिक स्थलों में रात गुजारने वाले लोगो व बच्चो को कम्बल वितरण किया गया।
रक्तदान के क्षेत्र में स्वयं रक्तदान कर लोगो को रक्तदान के प्रति जागरूक कर रहे है।
सतनाम संदेश यात्रा 2020, 13 दिसम्बर बाइक रैली कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, सामाजिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये नरोत्तम धृतलहरे सामाजिक गौरव अलंकरण से सम्मानित हुये है।
शिक्षा समाज की पूंजी है जिसमे इनके नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र योजना से कार्य किया जा रहा है। समाज के लोगो का मानना है कि निश्चित ही समाज इनके नेतृत्व में नया कीर्तिमान हासिल करेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
मादक पदार्थ चरस व गांजा के साथ हिस्ट्रीशीटर यासीन अली गिरफ्तार