प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का गांव चलो यूथ जोड़ो अभियान के तहत रावाभाठा में हुुुई वार्ड पदाधिकारियों की नियुक्ति

59

रायपुर। आज दिनांक 17,01,2021 को वार्ड 11 आजाद नगर, रावाभाठा रायपुर में प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज का गांव चलो यूथ जोड़ो अभियान के तहत बैठक का आयोजन किया गया था। जिसमें मुख्य अतिथि इंजी नरोत्तम धृतलहरे, अध्यक्ष जिला रायपुर ग्रामीण यूथ, श्री डॉ एस के पात्रे वरिष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष , प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, जितेंद्र आजाद शहर अध्यक्ष रायपुर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, श्री नामदास पात्रे सह सचिव वरिष्ठ प्रकोष्ठ रायपुर शहर प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज, मनीष सारंग, संगठन मंत्री रायपुर ग्रामीण प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज एवम रावाभाठा के बुजुर्ग, युवा साथी तथा नारी शक्ति उपस्थित थे।
जिसमे डॉ एस के पात्रे ब्लॉक अध्यक्ष वरिष्ठ प्रकोष्ठ ने युवाओं को संगठित होने के लिये अंग्रेजी के वाक्यो को समझाते हुए संघटित होने के लिए प्रेरित किये श्री नामदास पात्रे सह सचिव रायपुर शहर वरिष्ठ प्रकोष्ठ ने नवनियुक्त पदाधिकारियो को पद की लालसा से ऊपर उठकर कार्य करने एवम नशामुक्त समाज का निर्माण हेतु प्रेरित किये श्री जितेंद्र आजाद शहर अध्यक्ष रायपुर यूथ ने प्रगतिशील सतनामी समाज के द्वारा किये गये कार्यो एव उसके सामाजिक उद्देश्य को बहुत ही विस्तार से प्रकाश डाला , श्री मनीष सारंग संघठन मंत्री रायपुर ग्रामीण ने नवनियुक्त पदाधिकारीयो को जमीनी स्तर में कार्य करने का आव्हान किया श्री नरोत्तम घृतलहरे जिला अध्यक्ष रायपुर ग्रामीण ने युवाओं को संघटित होकर कार्य करने , शिक्षा के क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका , नशा मुक्त समाज का निर्माण एवं छत्तीसगढ़ प्रगतिशील सतनामी समाज के कार्यो से अवगत कराया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमें वार्ड क्रमांक11 आजाद नगर रावाभाठा रायपुर के अध्यक्ष प्रवीण चेलक जी को उपाध्यक्ष पुनीत मार्कण्डेय जी को सचिव इंद्र पाटले जी को सहसचिव भुनेश्वर कोशले जी को कोशाध्यक्ष विजय कोशले जी को महामंत्री भागीरथी मार्कण्डेय जी को संगठन मंत्री कमलेश बंजारे, कृष्णा नवरंग, विक्की भारती, राकेश घृतलहरे जी को मीडिया प्रभारी अरविंद पटेला जी को कार्यकारिणी सदस्य में राकेश्वर पटेला , विक्की गेंदले, डिगेश कुर्रे, राहुल सोनवानी, विकाश टण्डन, नामेश्वर बंजारे, पवन ढिढ़ी, अजय बंजारे की नियुक्ति उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
मकर संक्रांति के अवसर पर रविंद्र सेना जरूरतमंदों को उपयोगी सामान उपलब्ध करवाएगी टीम सेवा