प्रधानमंत्री ; Shri Ram Janmabhoomi Ayodhya में International Airport बनकर तैयार,

236
प्रधानमंत्री ; Shri Ram Janmabhoomi Ayodhya में International Airport बनकर तैयार,
प्रधानमंत्री ; Shri Ram Janmabhoomi Ayodhya में International Airport बनकर तैयार,

Ayodhya: अयोध्याधाम जंक्शन के लिए विभिन्न शहरों से 1000 ट्रेनें चलाने की तैयारी है। हवाई सेवा के जरिए भी श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या को देश-दुनियां से जोड़ने की योजना है। दरसअल Shri Ram Janmabhoomi Ayodhya में भव्य राम मंदिर के साथ international airport और सर्वसुविधायुक्त railway station भी बनाया गया है। ताकि, श्रद्धालुओं अयोध्या पहुंचने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। मंदिर के उद्घाटन से 22 दिन पूर्व 30 दिसंबर 2023 को प्रधानमंत्री नवनिर्मित हवाई अड्डा का लोकार्पण करने जा रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बंसी पहाड़ के लगाए नक्काशीदार पत्थरCarved Stones of Bansi Mountain

Shri Ram International Airport को राममंदिर का लुक दिया गया है। खास बात यह कि, एयरपोर्ट में बंसी पहाड़ के वही नक्काशीदार पत्थर लगाए गए हैं। जिनसे अयोध्या का राम मंदिर बनाया जा रह है। श्रद्धालुओं को यहां अयोध्या में होने का पूरा अहसास होगा। एयरपोर्ट को बेहतर सड़क मार्ग से भी जोड़ा गया है। इसका संचालन 24 घंटे किया जाएगा। 500 यात्रियों की क्षमता के हिसाब से सभी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

चार गुना तक बढ़ जाएंगे एयर टिकट
30th December.को यहां पहली फ्लाइट दिल्ली से लैंड करेगी। 11 जनवरी से अहमदाबाद से भी उड़ानें शुरू होंगी। 9 जनवरी तक दिल्ली से प्रतिदिन एक फ्लाइट अयोध्या के लिए उड़ान भरेगी, 10 से इंडिगो की एक और फ्लाइट दिल्ली से अयोध्या शुरू होगी। अयोध्या से दिल्ली का किराया 3600 रुपए है, लेकिन प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय यानी 20 से 23 जनवरी तक टिकट के दाम चार गुने तक बढ़ सकते हैं।

UPSRTC की बसें 24 घंटे उपलब्ध UPSRTC buses available 24 hours

मंदिर में पूजा करने गई विधवा के साथ गैंगरेप, हैवानों ने गुप्तांगों और अन्‍य अंगों पर किया हथौड़े से वार

अयोध्या पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं के पास तीन प्रमुख विकल्प हैं। हवाई यात्रा, रेलवे और सड़क मार्ग। हवाई यात्रा काफी महंगी है, लेकिन समय की बचत होगी। वहीं रेलवे और सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचना अपेक्षाकृत सस्ता है, लेकिन समय थोड़ा ज्यादा लगे। सड़क मार्ग से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। सभी प्रमुख शहरों से यहां पहुंचा जा सकेगा। दिल्ली लखनऊ और गोरखपुर, वाराणसी, इलाहाबाद से भी बसें समय_समय पर उपलब्ध हैं।

यूपी के प्रमुख शहरों से अयोध्या की दूरीDistance of Ayodhya from major cities of UP
130 km from Lucknow
200 km from Varanasi
160 km from Prayagraj
140 km from Gorakhpur
636 km from Delhi

गोरखपुर व लखनऊ एयरपोर्ट भी विकल्पGorakhpur and Lucknow airports are also options

फ्लाइट और ट्रेन की सुविधा भी देश के लगभग सभी बड़े शहरों से उपलब्ध हैं। श्रद्धालु यदि फ्लाइट से आना चाहते हैं तो श्रीराम इंटरनलेशन एयरपोर्ट अयोध्या के अलावा गोरखपुर हवाई अड्डा और अमौसी हवाई अड्डा लखनऊ की फ्लाइट भी पकड़ सकते हैं। लखनऊ अयोध्या ससे 125 किमी और गोरखपुर 118 किमी दूर है। यहां से सड़कमार्ग या ट्रेन के जरिए भी अयोध्या पहुंचा जा सकता है। इसी प्राकर ट्रेन से आने वाले श्रद्धालु अयोध्याधाम जंक्शन और फैजाबाद जंक्शन की ट्रेन पकड़े। यहां के लिए लगभग सभी बड़े शहरों से ट्रेन चलाई जा रही हैं।

PM मोदी आज करेंगे शुभारंभ, सुरक्षा सख्तPM Modi will inaugurate today, security tight

श्रीरामजन्मभूमि अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन का उद्धाघटन करेंगे। प्रधाानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था सख्त की जा रही है। उनकी सुरक्षा से जुड़ी केन्द्रीय एजेंसियों के अधिकारी कर्मचारी ड्रोन के जरिए सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।