रेनबो फिंगर्स (Rainbow Fingers) बच्चों की रचनात्मक ऊर्जा से सजी ड्रॉइंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया

रायपुर। हम अत्यंत गर्व और हर्ष के साथ आप को सूचित करना चाहते हैं कि आज आयोजित ड्रॉइंग प्रतियोगिता अत्यंत उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। इस आयोजन में लगभग 20 स्कूलों के प्रतिभाशाली बच्चों ने भाग लेकर अपनी विविध कलाकृतियाँ प्रस्तुत कीं, जो उनकी कल्पनाशीलता और रचनात्मकता का अद्भुत उदाहरण थीं।

इस आयोजन को सफल बनाने में हमारे प्रमुख प्रायोजकों — ग्वाला, अमर सुपर बाजार, केक अफेयर्स और भावन्स पब्लिकेशन्स का विशेष सहयोग रहा, जिनके समर्थन से यह प्रतियोगिता बच्चों के लिए एक प्रेरणादायक मंच बन सकी।

बच्चों के साथ-साथ उनके परिजनों ने भी आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। यह सामूहिक सहभागिता बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाने में सहायक रही।

हमारी संस्थापक श्रीमती श्रद्धा वर्मा ने सभी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें बताया कि किस प्रकार ड्रॉइंग और क्राफ्ट न केवल बच्चों में ऊर्जा का संचार करते हैं और आज के युग मे मोबाइल और स्क्रीन टाइम कम करता है, बल्कि उनके भीतर रचनात्मक भाव और अभिव्यक्ति की क्षमता को भी विकसित करते हैं।

यह आयोजन बच्चों को कला के प्रति और अधिक प्रेरित करेगा। हम सभी प्रतिभागियों, उनके अभिभावकों, स्कूलों और प्रायोजकों का हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं।

Advertisement

Related Articles