RAIPUR NEWS : रायपुर पुलिस ने बरामद किए 601 गुम मोबाईल फोन, 1 करोड़ 25 लाख रुपये की कीमत, फोन स्वामियों को किया वितरित

414
पुलिस ने बरामद किए 601 गुम मोबाईल फोन, 1 करोड़ 25 लाख रुपये की कीमत, फोन स्वामियों को किया वितर
पुलिस ने बरामद किए 601 गुम मोबाईल फोन, 1 करोड़ 25 लाख रुपये की कीमत, फोन स्वामियों को किया वितर
kabaadi chacha
RAIPUR NEWS : रायपुर पुलिस ने बरामद किए 601 गुम मोबाईल फोन, 1 करोड़ 25 लाख रुपये की कीमत, फोन स्वामियों को किया वितरित

RAIPUR NEWS : रायपुर। रायपुर पुलिस ने एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करते हुए 601 गुम मोबाईल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत लगभग 1 करोड़ 25 लाख रुपये है। ये फोन विभिन्न राज्यों से ढूंढकर लाए गए हैं। अपने गुम हुए मोबाइल को वापस पा कर मोबाइल फोन के मालिकों ने रायपुर पुलिस का आभार व्यक्त किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

गुम मोबाईल फोन की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लेते हुए समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को गुम मोबाईल फोन ढूंढ कर बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़े – RAIPUR NEWS : रायपुर में 3.89 करोड़ के विदेशी सिगार और सिगरेट नष्ट की गई

जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थानों की संयुक्त टीम द्वारा आवेदकों द्वारा प्रस्तुत गुम मोबाईल फोन के आवेदनों पर गुम हुए मोबाईल फोन को ढूंढने का विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा गुम हुए कुल 601 नग मोबाईल फोन को प्रदेश सहित अन्य राज्यों के अलग – अलग स्थानों से ढूंढ कर बरामद किया गया। कुल 601 नग मोबाईल फोन कीमती लगभग 01 करोड़ 25 लाख रूपये बरामद कर आज दिनांक 29.02.2024 को मोबाईल फोन को उनके स्वामियों को वितरित किया गया।

गुम/चोरी हुए मोबाईल फोन को बरामद करने के दौरान एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम द्वारा तकनीकी विष्लेशण कर वर्तमान में चला रहे मोबाईल धारक से गुम होने या चोरी की मोबाईल उसके द्वारा चलाये जाने की जानकारी देकर उसे सायबर सेल रायपुर में जमा करने कहने पर मोबाईल धारक द्वारा मोबाईल फोन को बंद भी कर दिया जाता था। जिस पर टीम के अन्य राज्यों की पुलिस से समन्वय स्थापित कर मोबाईल धारक को तस्दीक कराकर उनसे मोबाईल फोन बरामद कर थाने में जमा कराया जाता था। उसके पश्चात् अन्य राज्यों एवं विभिन्न जिलों से मोबाईल फोन को कुरियर के माध्यम से मंगाया गया है। इस दौरान कुछ मोबाईल धारको को चोरी या गुम मोबाईल चलाये के बारे में बताये जाने पर स्वयं से भी कुरियर कराया गया है। चोरी के मोबाईल जिन मामलों में बरामद हुए है उन पर वैधानिक कार्यवाही की जा रहीं है।

CG News : 8 लाख के इनामी नक्सली सहित 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

रायपुर पुलिस द्वारा अन्य राज्यों की पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर मोबाईल फोन बरामद किया गया। जिसमें से उड़ीसा, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, झारखण्ड तथा बिहार से मोबाईल फोन बरामद किया गया।

पहली बार इतनी बड़ी संख्या में अनुमानित 01 करोड़ 25 लाख रूपये कीमती मोबाईल फोन बरामद कर रायपुर पुलिस द्वारा उनके धारकों को वितरित किया गया है, जिससे गुम मोबाईल फोन प्राप्त होने पर मोबाईल फोन स्वामियों द्वारा रायपुर पुलिस की भूरी – भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया गया।

रायपुर पुलिस समस्त जनता से अपील करती है, कि मोबाईल फोन गुम/चोरी होने की स्थिति में तत्काल www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम होने के संबंध में जानकारी भेजे एवं अपने नजदीकी थाना/सायबर सेल से संपर्क करें, जिससे मोबाईल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग ना हो सके। अपने मोबाईल फोन को हमेषा पासवर्ड प्रोटेक्टेड रखें। जागरूक रहकर किसी भी प्रकार के सायबर अपराध से बचा जा सकता है।

IMG 20240420 WA0009