राजधानी रायपुर पहुंची कोवैक्सीन की पहली खेप , AIRPORT प्रबंधन ने वॉटर कैनन से किया सैल्यूट

79

रायपुर। भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन की पहली खेप आज इंडिगो विमान से राजधानी एयरपोर्ट पहुंची है। हैदराबाद से पांच बॉक्स में 166 किलो वैक्सीन भेजा गया है।

जिसे सुरक्षित स्वास्थ्य विभाग को पहुंचा दिए गया है। कोवैक्सीन को राज्य वैक्सीन भंडार की टीम ने रिसीव किया। एयरपोर्ट प्रबंधन ने वॉटर कैनन से सैल्यूट किया।

एयरपोर्ट के एटीसी राकेश साय ने बताया कि भारत बॉयोटेक हैदराबाद से कोवैक्सीन रायपुर पहुंच गया ह। पांच बाइक्स में 166 KG वैक्सीन आया है। जिसे रक्षित हेल्थ विभाग को सौपा गया है।

राज्य सरकार को कोवैक्सीन की 37 हजार डोज भेजी गई है। इससे पहले सीरम इंस्टीट्यूट की 5 लाख 90 हज़ार कोविशील्ड छत्तीसगढ़ को मिल चुकी है।

जय व्यापार पैनल को जांजगीर – चांपा के व्यापारियों से मिला जबरदस्त समर्थन