Rajiv Gandhi Yuva Mitan क्लबों पर bjp सरकार ने लगाया प्रतिबंध, Congress ने 2021 में की थी योजना की शुरूवात

291
Rajiv Gandhi Yuva Mitan क्लबों पर bjp सरकार ने लगाया प्रतिबंध, Congress ने 2021 में की थी योजना की शुरूवात
Rajiv Gandhi Yuva Mitan क्लबों पर bjp सरकार ने लगाया प्रतिबंध, Congress ने 2021 में की थी योजना की शुरूवात
kabaadi chacha

Raipur. Congress शासन काल में योजना का शुभारंभ 18 सितंबर 2021 को किया गया। इसमें प्रत्येक क्लब में 20 से 40 युवा थे. प्रदेश में 13,261 राजीव युवा मितान क्लब गठित करने के लक्ष्य पर 13,242 क्लब बनाए गए। प्रत्येक क्लब को प्रति तीन माह में 25 हजार रुपये का अनुदान राशि दिए जाने का प्रविधान किया। club. tell me that बता दे की Chhattisgarh में BJP सरकार ने राजीव युवा मितान क्लबों को प्रदत्त राशि के अंतरण और समस्त प्रकार के व्यय पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है। इस संबंध में आदेश बुधवार को संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने जारी किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अब Yuva Mitan Club को आज की स्थिति में किसी भी कार्य के लिए प्रदत्त राशि के उपयोग की अनुमति नहीं होगी। राज्य के समस्त जिला कलेक्टरों को जारी निर्देश के अनुसार राजीव युवा मितान क्लब योजना अंतर्गत अब तक विभिन्न व्यय की जानकारी और व्यय की गई राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रेषित करने को कहा गया है।

बता दे की Rajiv Gandhi Yuva Mitan Club योजना के तहत बीते 2 सालों में राज्य के 13 हजार 269 क्लबों को कुल 132 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई थी। इस आदेश के बाद जिला स्तरीय और अनुभाग स्तरीय समितियों तथा मितान क्लबों के खातों में आज की स्थिति में उपलब्ध राशि के अंतरण और व्यय पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है।committees and Mitan clubs as of today.

 

IMG 20240420 WA0009
मछली मारने के दौरान युवक की मौत, जाने ये बढ़ी वज़ह