Ghunghuti railway station. पर मिली तेंदुए की लाश, वन विभाग की टीम मौके पर शव को लिया अपने कब्जे में

235
Ghunghuti railway station. पर मिली तेंदुए की लाश, वन विभाग की टीम मौके पर शव को लिया अपने कब्जे में
Ghunghuti railway station. पर मिली तेंदुए की लाश, वन विभाग की टीम मौके पर शव को लिया अपने कब्जे में

Umaria.। Madhya Pradesh के उमरिया से एक खबर सामने आ रही है, जहां Paliऔर Ghunghuti railway station. के बीच मोर्चा फाटक के नजदीक बुधवार यानी 27 दिसंबर को एक तेंदुआ रेलवे ट्रैक पर मृत अवस्था में मिला। वहीं घटना की जानकारी तत्काल प्रभाव से वन विभाग को दी जिसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुए के शव को कब्जा में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की है।leopard’s carcass and started further action.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

बता दे की यह मामला पाली और घुनघुटी रेलवे स्टेशन के बीच मोर्चा फाटक के पास का है। जहां मालगाड़ी के ड्राइवर ने तेंदुए को मृत अवस्था में देखा। जिसके बाद उसके वन विभाग को मामले की जानकारी दी। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुआ का शव कब्जे पर कर जांच पड़ताल शुरू की। वहीं लोगों का कहना है कि ट्रेन की टक्कर से तेंदुए की मौत हुई है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस और वन विभाग की टीम जांच कर रही है।investigating this entire matter

फिर गुलदार ने लड़की को बनाया अपना शिकार, 10 दिनों में यह तीसरी मौत..पढ़ें पूरा मामला