राम विचार नेताम ने छत्तीसगढ़ी भाषा में ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ,  कहा – छत्तीसगढ़ राज्य की राजभाषा और हमारी महतारी भाषा

241
राम विचार नेताम ने छत्तीसगढ़ी भाषा में ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ, कहा - छत्तीसगढ़ राज्य की राजभाषा और हमारी महतारी भाषा
राम विचार नेताम ने छत्तीसगढ़ी भाषा में ली प्रोटेम स्पीकर की शपथ, कहा - छत्तीसगढ़ राज्य की राजभाषा और हमारी महतारी भाषा

रायपुर | प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद आज वरिष्ठ नेता राम विचार नेताम ने प्रोटेम स्पीकर के तौर पर शपथ ली. उन्होंने इस दौरान छत्तीसगढी भाषा में शपथ ली. साथ ही ‘अरपा पैरी के धार’ राजगीत भी बजाया गया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रोटेम स्पीकर ने राम विचार नेताम ने कहा कि प्रदेश की जनता को ये उम्मीद थी कि छत्तीसगढ़ी में प्रोटेम स्पीकर को शपथ लेना चाहिए, इसलिए छत्तीसगढ़ी में लिया, छत्तीसगढ़ माता की सेवा करने के लिए हम सब आए हैं, स्वाभाविक है सब की भावनाओं का भी सम्मान हो.

छत्तीसगढ़ी राजभाषा मंच के संयोजक नंदकिशोर शुक्ल ने छत्तीसगढ़ी भाषा में शपथ लेने का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ी छत्तीसगढ़ राज्य की राजभाषा और हमारी महतारी भाषा है. हम छत्तीसगढ़ियों की पहचान छत्तीसगढ़ी से है. यह हमारी महतारी अस्मिता से जुड़ा है. मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में यह नहीं हो पाया था. लेकिन अब हमें पूरा भरोसा है कि विधानसभा अध्यक्ष सहित सभी विधायक और मंत्री छत्तीसगढ़ी में शपथ लेंगे.

Raipur : जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते समय 17 वर्षीय नाबालिग की मौत