राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का समापन समारोह न्यू सर्किट हाउस सिविल लाइन रायपुर सभागार गृह में संपन्न हुआ

61

। यातायात पुलिस रायपुर द्वारा 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 का समापन समारोह आज दिनांक को न्यू सर्किट हाउस सभागार कक्ष में आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि श्री आर के विज विशेष पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़, विशेष अतिथि डॉ एस भारती दासन, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रायपुर, पुलिस उपमहानिरीक्षक एवम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय कुमार यादव, अध्यक्ष अंतर विभागीय लीड एजेंसी श्री संजय शर्मा उपस्थित हुए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कार्यक्रम के शुभारंभ में दिव्यांग स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा राज्य गीत अरपा पैरी के धार की प्रस्तुति दी गई, तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री अजय कुमार यादव द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह दिनांक 18 जनवरी से 17 फरवरी 2021 तक यातायात पुलिस रायपुर द्वारा चलाए गए यातायात जन जागरूकता अभियान संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया जिसके तहत 32 गांव में ट्रैफिक चौपाल लगाकर नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से 15,000 से अधिक ग्रामीणों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी गई, 32 गांव में सड़क सुरक्षा समिति का गठन किया गया दुर्घटना में घायलों की मदद करने वाले 24 गुड सेमेरिटन को सम्मानित किया गया। यातायात नियमों से संबंधित प्रश्नोत्तरी कर सही जवाब देने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया साथ ही जरूरतमंद दो पहिया वाहन चालकों को 900 हेलमेट प्रदान किया गया। शहरी क्षेत्रों में 70 स्थानों पर बैनर पोस्टर पंपलेट वितरण किया गया एवं पी एस सिस्टम के माध्यम से लगातार यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस दौरान जिले के 10 औद्योगिक संस्थानों में लगभग 5000 अधिकारी कर्मचारियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इसी प्रकार शहर के सार्वजनिक स्थल बूढ़ा तालाब गार्डन, मरीन ड्राइव, जय स्तंभ चौक, मैग्नेटो मॉल बस स्टैंड इत्यादि स्थानों पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत के माध्यम से यातायात नियमों की जानकारी दी गई। सड़क सुरक्षा जन जागरूकता अभियान के तहत व्यवसायिक वाहन चालकों जैसे ऑटो रिक्शा बस ट्रक चालक परिचालकों का नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने हेतु वर्चुअल माध्यम से रंगोली पेंटिंग निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एक माह चले इस जागरूकता अभियान में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रुप से सहयोग करने वाले सभी संस्थान विभाग एनजीओस, प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, अधिकारी कर्मचारी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम में विशेष अतिथि कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस भारती दासन द्वारा अपने संबोधन में बताया गया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकना अकेले पुलिस विभाग का काम नहीं है जब तक हम और आप सभी मिलकर यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तब तक सड़क दुर्घटनाओं को रोकना असंभव है प्रत्येक आदमी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी वह स्वयं तथा अपने परिवार के लोगों को भी यातायात नियमों का पालन किए जाने हेतु प्रेरित किए जाने की आवश्यकता है यातायात पुलिस रायपुर शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम सुरक्षित बनाने में अपना हर संभव प्रयास करती है इसके लिए मैं यातायात पुलिस रायपुर के समस्त अधिकारी कर्मचारियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो कोरोना काल के दौरान भी अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए समाज में अपनी विशेष पहचान बनाई है।

रोजगार निर्माण नयी ऊंचाइयों पर, कौशल विकास से युवाओं को वैश्विक अवसर: मोदी

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री आर के विज विशेष पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ द्वारा अपने उद्बोधन में बताया गया कि प्रत्येक वर्ष यातायात सप्ताह मनाया जाता था किंतु इस वर्ष यातायात माह मनाया जा रहा है कारण लोगों में यातायात नियमों के पालन के प्रति ज्यादा से ज्यादा जन जागरूकता लाई जा सके। सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़ों का अवलोकन करने पर सबसे अधिक दुर्घटना ग्रामीण क्षेत्रों में पाई गई है जिसका मुख्य कारण है यातायात नियमों की अज्ञानता यातायात नियमों का सही ज्ञान छात्र-छात्राओं के माध्यम से ही समाज में बदलाव लाया जा सकता है क्योंकि बच्चे अपने टीचर की बात को गांठ बांध कर पकड़ लेते हैं, यदि हम स्कूलों में यातायात नियमों के बारे में विस्तार से पढ़ाएं तो बच्चे अपने पेरेंट्स को गलती करने से अवश्य रोकेंगे। अमूमन 8 से 10 साल के बच्चे अपनी जिद मनवा ही लेते हैं तथा बच्चों में यही वो समय होता है की सही ज्ञान और सही जानकारी उनके दिमाग में डाली जाए यदि हम इस उम्र में बच्चों को यातायात नियमों की पूर्ण जानकारी दे तो आने वाला हमारा भविष्य निश्चय ही एक सफल यातायात व्यवस्था बनाने में मददगार होगी।
अतः सभी शिक्षकों एवं माता पिता से मेरी अपील है कि आप स्वयं यातायात नियमों की जानकारी रखें पालन करें एवं अपने छात्र छात्राओं एवं बच्चों में यातायात नियमों के पालन करने हेतु प्रेरित करें।

तत्पश्चात राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस रायपुर को सहयोग करने वाले स्वयंसेवी संगठन स्पर्श एक कोशिश से अनीता लुनिया, सखी फाउंडेशन से श्रीमती नीलम सिंह एवं सुश्री अंकिता सेठ, तेजस्विनी फाउंडेशन लायंस क्लब, महाराष्ट्र महिला मंडल से श्रीमती शुभांगी आप्टे, दुर्गा कॉलेज एनसीसी प्रभारी श्रीमती सुनीता चंसोरिया जी को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया गया। साथ ही विभिन्न स्कूलों में वर्चुअल चित्रकला रंगोली निबंध एवं वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

मजदूर की नाबालिग बेटी हुई दुष्कर्म का शिकार, पांच नाबालिग सहित छह आरोपी गिरफ्तार…

कार्यक्रम के समापन में श्री संजय शर्मा सहायक पुलिस महा निरीक्षक पुलिस मुख्यालय अटल नगर नया रायपुर एवं अध्यक्ष अंतर विभागीय लीड एजेंसी सड़क सुरक्षा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।