रायपुर में पुलिस ने बाइक रैली का आयोजन किया। 50 से अधिक मोटर साइकिल पर सवार पुलिस जवान निकले

51
kabaadi chacha

 सड़क पर सभी को ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया गया। सुबह सबसे पहले तेलीबांधा तालाब के पास एसएसपी अजय यादव ने हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। इसके बाद डीएसपी सतीश ठाकुर की अगुवाई में पुलिस जवानों की टीम शहर में नजर आई. रायपुर के तेलीबांधा की है, एसएसपी अजय यादव ने टीम को रवाना किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शहर के जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, पंडरी, तेलीबांधा और अलग-अलग इलाकों से यह रैली गुजरी। मोटर साइकिलों की गड़गड़ाहट के साथ जवानों ने लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने का संदेश दिया। बाइक पर हैलमेट लगाने, दो पहिया गाड़ी पर दो लोगों के ही बैठने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने जैसे मैसेज लिखे बोर्ड थे। रैली के दौरान लोगों को पॉम्पलेट बांटकर भी उन्हें जागरुकता का संदेश दिया गया

हेलमेट पर होगी सख्ती
हेलमेट लगाने के नियम का रायपुर की ट्रैफिक पुलिस कड़ाई से पालन करवाती नजर आएगी। इसी वजह से लोगों को जागरुक किया जा रहा है। शहर के प्रमुख चौराहों पर लगे कैमरों में लोग बिना हेलमेट के नजर आ रहे हैं। अब ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाएगा। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का सोमवार को गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और महापौर एजाज ढेबर ने उद्घाटन किया था। यह 17 फरवरी तक चलेगा। इस दौरान लोगों को जागरूक करने के साथ पुलिस कार्रवाई करेगी। शहर के एक दर्जन ब्लैक स्पॉट पर ट्रैफिक चौपाल लगाया जाएगा

IMG 20240420 WA0009
बंगाल के लोगों की पहली पसंद बनकर उभरी भाजपा: शाह