खरीदने से पहले पढ़ें यह खबर…हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के एक साल बाद अडानी के शेयरों का क्या है हाल

310

Adani Group Stocks: आज से ठीक एक साल पहले यानी 24 जनवरी 2023 को अमेरिका की रिसर्च कंपनी हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप के स्टॉक्स से लेकर उनकी अरबपतियों में साख तक, सब कुछ बदल के रख दिया। इस रिपोर्ट के आने से पहले तक अडानी दुनिया में तीसरे नंबर के अमीर थे। उनकी कंपनियों के शेयर उड़ान भर रहे थे, लेकिन इस एक रिपोर्ट ने सबकुछ तहस-नहस कर दिया। आज एक साल बाद अडानी ग्रुप के शेयर किस हाल में हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

24 जनवरी 2023 को हिंडनबर्ग की रिपोर्ट तीन मुख्य आरोप थे। पहला अडानी के शेयर की कीमत अधिक है और 85% गिर सकती हैं। दूसरा अडानी अपने शेयर के भाव खुद बढ़वाते हैं और तीसरा अडानी ग्रुप पर 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का कर्ज है। रिपोर्ट आने से पहले अडानी ग्रुप के शेयरों की कीमत 19 लाख करोड़ रुपये से अधिक थी।सेबी की जांच और सुप्रीम  कोर्ट से राहत के बावजूद आज भी अडानी ग्रुप के कुछ स्टॉक्स हिंडनबर्ग की काली छाया से मुक्त नहीं हो पाए हैं।

अडानी टोटल गैस: अभी भी अडानी टोटल गैस पिछले एक साल के मुकाबले करीब 74 फीसद नीचे है। एक साल पहले 24 जनवरी 2023 को यह स्टॉक 3871.75 रुपये का था और अब 1011.85 रुपये पर आ गया है। एक समय यह 522 रुपये के लो पर था। इस 52 हफ्ते के लो से अभी करीब दोगुना है, जबकि 52 हफ्ते के हाई 3940 रुपये से करीब एक चौथाई पर है।

अडानी एनर्जी सॉल्यूशन: अडानी ट्रांसमिशन जो अब अडानी एनर्जी सॉल्यूशन के नाम से जाना जाता है, पिछले एक साल में 61 फीसद से अधिक टूटा है। यह 2799.95 से गिरकर अब 1045.50 रुपये पर आ गया है। इसका 52 हफ्ते का लो 631.50 रुपये है। यानी यह स्टॉक अपने 52 हफ्ते के लो से करीब-करीब डबल है।

नागरिकों पर हमले को तुरंत बंद करें हाउती विद्रोही: जी 7

अडानी विल्मर: हिंडनबर्ग के साए से अभी भी मुक्त नहीं हो पाने वाले अडानी ग्रुप के स्टॉक्स में एक अडानी विल्मर भी है। अडानी विल्मर आज भी 38 फीसद से अधिक नीचे है। आज यह 350 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले यह 573.65 रुपये के हाई पर था। पिछले एक साल में यह 285.80 रुपये तक गिर गया था।

अडानी एंटरप्राइजेज:अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज 24 जनवरी 2023 को 3508 रुपये के करीब था। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद यह स्टॉक 52 हफ्ते के लो 1017.45 रुपये पर आ गया। आज यह 2906.70 रुपये के करीब ट्रेड कर रहा था। यह स्टॉक अभी भी 15 फीसद से अधिक नुकसान में है। जबकि, अपने 52 हफ्ते के लो से करीब तीन गुना रिकवर हो चुका है।

अडानी ग्रीन: इसके निवेशकों के चेहरे हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद पीले पड़ गए थे। क्योंकि, एह स्टॉक लुढ़क कर 439.10 रुपये तक आ गया था। अब यह शेयर इस निचले स्तर से करीब साढ़े चार गुना ऊपर 1661 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 24 जनवरी 2023 को यह स्टॉक 1964.20 रुपये पर था। अब तक यह 13 फीसद से अधिक टूट चुका है।

एसीसी: अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी के शेयर पिछले साल के मुकाबले अभी 4.55 फीसद नीचे 2229 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के दिन यह 2407.10 रुपये पर था। रिपोर्ट के बाद यह एक समय 52 हफ्ते के लो 1592.35 रुपये तक आ गया था।

रायपुर के हुक्का बार और कैफे में देर रात को पुलिस ने दी दबिश, भारी मात्रा में हुक्का बरामद

एनडीटीवी :अडानी ग्रुप की मीडिया कंपनी एनडीटीवी भी अभी एक साल पहले के मुकाबले अभी 7.61 फीसद नीचे है। आज यह 262 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। एक साल पहले 284 रुपये पर था। इसका 52 हफ्ते का लो 307.85 और लो 168.55 रुपये है।

अडानी ग्रुप के इन शेयरों ने दिया पॉजीटिव रिटर्न

अडानी पावर: अडानी पावर एक मात्र ऐसा शेयर है, जिसने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद 132.40 रुपये तक गिरने के बाद आज करीब 524 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 24 जनवरी 2023 को यह 274 रुपये के करीब था। इस एक साल में तमाम उतार-चढ़ाव झेलने के बाद यह अपने निवेशकों को करीब 91 फीसद का रिटर्न दे चुका है।
अडानी पोर्ट्स:पॉजीटिव रिटर्न देने वाले शेयरों में अडानी ग्रुप का अडानी पोर्ट्स भी है, जिसने पिछले एक साल में करीब 49 फीसद का रिटर्न दिया है। 24 जनवरी 2023 को यह स्टॉक 761.20 रुपये का था और आज 1132 रुपये के करीब है। एक समय यह भी 395.10 रुपये तक आ गया था।

अंबुजा सीमेंट: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद 557.90 रुपये से 315.30 रुपये तक गिर चुके अंबुजा सीमेंट के शेयर अब 529 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहे हैं। इस दौरान इनमें 6 फीसद से अधिक की बढ़त दर्ज की गई।

IMG 20240420 WA0009