5,000mAh तगड़ी बैटरी के साथ मार्केट में आ रहा है – Realme V50 और Realme V50s… जानें क्या होगी इसकी कीमत

185
Realme 11x
Realme 11x

realme ने चीन में दो नए बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. रियलमी V50 और Realme V50s है. दोनों फोन की Specification एक जैसी है, लेकिन उनमें से एक दूसरे की तुलना में महंगा है. बता दे की ये फोन Realme 11x से मिलते-जुलते हैं, लेकिन इनका कैमरा अलग है और ये Realme 11x की तुलना में स्लो स्पीड में चार्ज होते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रियलमी की क्या होगी कीमत

6GB रैम + 128GB स्टोरेज – 1,199 युआन (लगभग ₹14,000)
8GB रैम + 256GB स्टोरेज – 1,399 युआन (लगभग ₹16,000)

रियलमी V50s:

6GB रैम + 128GB स्टोरेज – 1,499 युआन (लगभग ₹17,000)
8GB रैम + 256GB स्टोरेज – 1,799 युआन (लगभग ₹20,000)

फोन में फ्लैट फ्रेम और सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है. इसका वजन भी 190 ग्राम है और 7.89mm मोटा है. इनमें 6.72 इंच का पंच-होल डिस्प्ले है. यह डिस्प्ले FHD+ रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करता है. इन स्मार्टफोन्स में MediaTek Dimensity 6100 Plus प्रोसेसर है

 

भाजपाई सांसद मौन क्यो है? क्या वे वेतन भत्ते और मौज करने के लिये सांसद बने है - कांग्रेस