सोने-चांदी के भाव में तेजी

185
8 11 12
8 11 12
kabaadi chacha

बीते दो दिन की गिरावट के बाद बुधवार को सोने—चांदी के वायदा की शुरुआत तेजी के साथ हुई। आज दोनों के भाव तेजी के साथ खुले। हालांकि बाद में चांदी के भाव गिरने लगे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सोने के वायदा भाव अब 60,400 रुपये के करीब और चांदी के वायदा भाव 70,500 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने—चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत तेजी के साथ हुई। लेकिन चांदी के वायदा भाव बाद में सुस्त पड़ गए।

सोने के वायदा भाव सुधरे
सोने के वायदा भाव में आज सुधार देखने को मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 49 रुपये की तेजी के साथ 60,396 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 41 रुपये की तेजी के साथ 60,388 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 60,448 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 60,378 रुपये के भाव पर निचला स्तर छू लिया। मई महीने में सोने के वायदा भाव ने 61,845 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर सर्वोच्च स्तर छू लिया था।

चांदी के वायदा भाव तेजी के बाद गिरे
चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तो तेजी के साथ हुई। लेकिन बाद में इसके भाव नरम पड गए। MCX पर चांदी का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट आज 95 रुपये की तेजी के साथ 70,729 रुपये के भाव पर खुला। हालांकि खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 64 रुपये की गिरावट के साथ 70,570 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 70,729 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 70,505 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।

जल्द होगी रिलीज'आश्रम 4' सामने...... आया केके की मौत का सच

अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के साथ खुले सोने—चांदी के भाव
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी की वायदा कीमतों की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 1975.30 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 1973.50 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.60 डॉलर की तेजी के साथ 1974.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

IMG 20240420 WA0009