थाना सिंघोड़ा के रेहटिखोल बैरियर से वाहन चेकिंग के दौरान 39 लाख रुपए नगद जप्त

148
11 10 18
11 10 18
kabaadi chacha

सरायपाली. अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट एन एच 53 रोड, ग्राम रेहटीखोल मे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी रेहटीखोल चेक पोस्ट पर उडिसा की ओर से आ रही संदिग्ध वाहन मारूती स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 04 NL 0205 को रोककर चेक किया गया! वाहन में तीन व्यक्ति 1) भूपेन्द्र देवांगन, पिता पंचराम देवांगन, उम्र 23 साल साकिन न्यू चंगोराभांठा, थाना डीडी नगर रायपुर , जिला रायपुर छ.ग., 2) दीपक कुमार शर्मा, पिता स्व. राजगिरी शर्मा , उम्र 26 साल साकिन पी.बी. बख्शी चौबे कालोनी , थाना आजाद नगर , जिला रायपुर छ.ग., 3) अमरदीप सिंह , पिता इंद्रदेव सिंह, उम्र 30 साल साकिन रामेश्वर नगर भनपुरी , थाना खमतराई जिला रायपुर छ.ग. बैठे मिले!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उक्त व्यक्तियों से पूछताछ करने पर बीच सीट मे रखे हुए बैग के अंदर से भारतीय करंसी नोट मिला 01- भारतीय करंसी नोट 500 रूपये के कुल 586 नोट कुल 293000 रूपये, 02- भारतीय करंसी नोट 200रूपये के कुल 405 नोट कुल 81000 रूपये, 03 – भारतीय करंसी नोट100रूपये के कुल 200 नोट कुल 20000 रूपये, जुमला 394000 रूपये होना पाया गया!

पुलिस टीम द्वारा उक्त नगदी रकम के संबंध में वैध दस्तावेज पेश करने हेतु धारा 91 जा.फौ. का नोटिस दिया गया! जिसके द्वारा उक्त रूपये के संबंध में कागजी दस्तावेज नही होना बताया! जिस पर गवाहो के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष गवाहन नगद राशि एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन एक मारूती स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक CG 04 NL 0205 कीमती 200000 रूपये को जप्त कर धारा 102जा.फौ. के तहत कार्यवाही किया गया है।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक आकाश राव एवं अनु०अधिकारी (पुलिस) सरायपाली श्री अभिषेक केसरी के निर्देशन में थाना सिंघोडा प्रभारी निरीक्षक उमेश वर्मा, सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक नसीम उद्दीन खान, प्रआर नवीन भोई, आर. हेमन्त नायक, संदीप भोई, सुशांत बेहरा, जैकी प्रधान, बिरेन्द्र कर, वीरेन्द्र बाघ, जीवर्धन बरिहा, रोहित सिदार, धर्मेन्द्र साहू, कृष्णकुमार यादव , जितेन्द्र आदिले , राजकुमार यादव के द्वारा की गई है।

IMG 20240420 WA0009
भारत के बाद यूएई में शाहरुख खान की जवान ने रचा इतिहास