सतनाम सतगुरु फिल्म के पोस्टर का हुआ विमोचन..

201
गुरु घासीदास साहित्य
गुरु घासीदास साहित्य
kabaadi chacha

गुरु घासीदास जी पर बनी बड़े पर्दे की पहली फिल्म “सतनाम सतगुरु” फिल्म के पोस्टर का विमोचन समाजजनों द्वारा किया गया किया। यह फिल्म 15 दिसंबर को श्याम टॉकीज में रिलीज होगी।इस फिल्म के निर्माता डॉ.जे. आर. सोनी बाबा पात्रे  तथा संतोष कुर्रे है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज की बैठक में छ.ग.राज्य अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष व गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष के.पी. खण्डे, पूर्व सांसद गोविंद राम मिरी,सतनाम सेवा संघ के अध्यक्ष सुंदरलाल लहरे, डी.एस. पात्रे, रायपुर नगर निगम Sc/St.विभाग के अध्यक्ष सुंदरलाल जोगी, प्रवक्ता चेतन चंदेल, जी.आर.बाघमारे, खेदु बंजारे, आर.के. पाटले, प्रकाश बांधे, लाला पुरेना, कृपाराम चतुर्वेदी, पं. अंजोर दास बंजारे, सुखनंदन बंजारे, टिकेंद्र बघेल, मानसिंह गिलहरे, मनीष कोसरिया, नंदू मारकंडे, अरुण मंडल, घासीदास कोसले, कमल कुर्रे, श्रीमती चंपादेवी गेंदले, अंजली बरमाल, आशा पात्रे, डॉ. करुणा कुर्रे, परमेश्वरी त्रिवेंद्र, कीर्तिन कुर्रे, लक्ष्मी लहरे, सुनंदा बघेल,ममता कुर्रे, संगीता बालकिशोर, पुष्परेखा पात्रे, उत्तरी पात्रे, बाबा डहरिया,तुलाराम टंडन, सी.एल.रात्रे, संत सारंग, गुलाब महिलांग, संतोष डहरिया, महेश सोनवानी, राजेश रात्रे, संतोष महिलांग, सोनू जांगड़े, नरेंद्र कुर्रे, संतराम सतनामी, प्रेमचंद सोनवानी, मुकेश सेवक, सोनू टंडन, विजय डहरिया, हीरादास घृणलहरे, देव चतुर्वेदी, कृष्णा बंजारे, मोना खांडे, मनीष ढीन्ढे, सुनील खुटियारे ,दीपक जांगड़े ,भारत टंडन, रमेश जांगड़े, मोती टंडन, दर्शन मिरी, दुर्गेश डहरिया सहित अनेको लोग उपस्थित थे।

 

गुरु घासीदास साहित्य
गुरु घासीदास साहित्य
IMG 20240420 WA0009
प्रदेश में 45 दिनों के लॉक-डाउन में व्यापार सुस्त, चेम्बर अध्यक्ष पारवानी ने वित्त मंत्री सीतारमण को लिखा पत्र, ब्याज और विलंब शुल्क में मांगी 3 महीनों की छूट