स्कूल शिक्षा मंत्री से राजीव गांधी फाउंडेशन दल ने की सौजन्य मुलाकात

151

रायपुर। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम से आज उनके निवास कार्यालय में राजीव गांधी फाउंडेशन के सीईओ श्री विजय महाजन ने अपनी टीम के साथ सौजन्य मुलाकात की। श्री महाजन ने स्कूल शिक्षा मंत्री से छत्तीसगढ़ के स्कूलों में सद्भावना पाठ्यक्रम लागू करने का सुझाव दिया। स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. टेकाम ने भी वर्तमान परिदृश्य में इस प्रकार के पाठ्यक्रम की आवश्यकता महसूस करते हुए इसे लागू करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया प्रारंभ करने का आश्वासन दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजीव गांधी फाउंडेशन दल ने स्कूल शिक्षा मंत्री से मुलाकात के दौरान देश में बढ़ती असहिष्णुता और दुर्भावनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए स्कूलों में बच्चों के साथ सद्भावना एवं संवैधानिक मुद्दों पर ध्यान देने की बात कही। राजीव गांधी फाउंडेशन ने अपने प्रस्ताव में राज्य में इस पाठ्यक्रम के स्कूलों में क्रियान्वयन के लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एस.सी.ई.आर.टी.) के साथ मिलकर कार्य करने की इच्छा जाहिर की।

पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और केबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने लगवाई वैक्सीन