WhatsApp के वेब वर्जन से भी status अपडेट किया जा सकेगा, जानिए नए फीचर के बारे में

165
WhatsApp के वेब वर्जन से भी status अपडेट किया जा सकेगा, जानिए नए फीचर के बारे में
WhatsApp के वेब वर्जन से भी status अपडेट किया जा सकेगा, जानिए नए फीचर के बारे में

अब एक नए फीचर पर काम कर रहा है WhatsApp जिसके आने के बाद WhatsApp के वेब वर्जन से भी status अपडेट किया जा सकेगा। WhatsApp ने इस नए फीचर की टेस्टिंग बीटा वर्जन पर शुरू कर दी है। जो यूजर्स पहले से ही बीटा यूजर्स हैं वे अपने एप और वेब पर इस फीचर को देख सकते हैं। बता दे की यह फीचर WhatsApp’s aap के कंपेनियन मोड का ही एक हिस्सा है जो यूजर्स को एक ही अकाउंट को चार अलग-अलग डिवाइस पर लॉगिन का ऑप्शन देता है। इस मोड में प्राइमरी फोन का इंटरनेट से कनेक्ट होना जरूरी नहीं है।primary phone to be connected to the internet.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

WhatsApp इस नए फीचर को व्हाट्सएप वेब के बीटा वर्जन 2.2353.59 पर देखा गया है। इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo ने दी है। नया फीचर उन चारों डिवाइस पर काम करेगा जिनमें आपने अपने प्राइमरी अकाउंट को लॉगिन किया है। नए अपडेट के बाद व्हाट्सएप यूजर्स अपने लैपटॉप या कंप्यूटर से भी स्टेटस अपडेट कर सकेंगे। नए फीचर को एंड्रॉयड के बीटा वर्जन 2.24.1.4 पर देखा जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल केवल प्राइमरी डिवाइस और मोबाइल से ही व्हाट्सएप स्टेटस अपडेट किया जा सकता है।updated only from primary device and mobile.

 

दो साल से गिरवी रखे खेत को गोधन न्याय योजना से मिले पैसे की मदद से छुड़ाया