स्टेनोटाइपिस्ट हिन्दी एवं सहायक ग्रेड-तीन के लिखित परीक्षा 6 जनवरी को, जिले में बनाये गये इतना परीक्षा केन्द्र

216
exam 1
exam 1

धमतरी,जिला एवं सत्र न्यायालय धमतरी में स्टेनोटाइपिस्ट हिन्दी एवं सहायक ग्रेड-तीन के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये लिखित परीक्षा का आयोजन आगामी 6 जनवरी को सुबह 9 से 10 बजे तक किया जायेगा। एडीजे सुनीता टोप्पो ने बताया कि जिले में इसके लिये 13 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। सहायक ग्रेड-तीन की परीक्षा के लिये शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रूद्री, सेंट जेवियर्स हायर सेकेण्डरी स्कूल धमतरी, स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोकुलपुर धमतरी, डॉ.शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी, नूतन हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल, मॉडल इंग्लिश हायर सेकेण्डरी स्कूल सोरिद नगर धमतरी, मेनोनाइट हिन्दी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मेनोनाईट अंग्रेजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटकेशर, शिवसिंह वर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यलाय धमतरी तथा नत्थूजी जगताप नगरनिगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। इसी तरह स्टेनोटाइपिस्ट हिन्दी की परीक्षा के लिये स्वामी आत्मानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बठेना धमतरी को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। 

IMG 20240420 WA0009
पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान कहा - हम एटीएम थे, लेकिन ये तो बैंक बन गए हैं, सीधा पैसा अदानी को जाता है.