पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान कहा – हम एटीएम थे, लेकिन ये तो बैंक बन गए हैं, सीधा पैसा अदानी को जाता है.

468
पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान कहा - हम एटीएम थे, लेकिन ये तो बैंक बन गए हैं, सीधा पैसा अदानी को जाता है.
पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान कहा - हम एटीएम थे, लेकिन ये तो बैंक बन गए हैं, सीधा पैसा अदानी को जाता है.

रायपुर | विधानसभा में पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने बयान दिया है.उन्होंने बीजेपी के एटीएम वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम एटीएम थे लेकिन किसानों के लिए, आम जनता के लिए, ये तो बैंक बन गए हैं. जिसका सीधा पैसा अदानी को जाता है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राज्यपाल के अभिभाषण पर बोले

साथ ही उन्होंने कहा राज्यपाल के अभिभाषण में कुछ भी नया नहीं है. सरकार का विजन अभिभाषण में नहीं है. आपत्ति जनक बात है, राजिम पुन्नी मेला राजपत्र में प्रकाशित है. लेकिन राज्यपाल के अभिभाषण में बदले नाम का जिक्र किया गया.

मोदी की गारंटी पर तंज

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने कहा मोदी की गारंटी की बात करते हैं, ना किसानों को पैसा दिया, ना तो महतारी वंदन के तहत पैसा मिला. पिछले सत्र में महतारी वंदन योजना की बात बढ़ चढ़कर की गई, लेकिन अब तक लागू नहीं हुआ. राज्यपाल के अभिभाषण में कहा गया, लेकिन एक भी महिला को लाभ नहीं मिला है.

भूपेश बघेल का भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि यह सरकार होर्डिंग में है. धान का 3100 नहीं दे रहे, किसान दर कर भटक रहे हैं. राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किस्त सरकार में नहीं दी है. योजनाओं के नाम बदलने को लेकर बोले पूर्व सीएम भूपेश बघेल इस सरकार का काम ही यही है, योजनाओं का नाम बदल दिया जाता है.

IMG 20240420 WA0009
सुशासन की परिकल्पना हम सब मिलकर साकार करेंगे -बृजमोहन