LIVE UPDATE

स्वदेशी संकल्प यात्रा आगामी 9 दिसम्बर को रायपुर को पंहुचेगी जिसकी व्यापक तैयारी हेतु कैट, स्वदेशी जागरण मंच एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की हुई बैठक

रायपुर। स्वदेशी संकल्प यात्रा के रायपुर आगमन को लेकर शहर भर मे उत्साह का का माहौल है। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) एवं स्वदेशी जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में संचालित यह यात्रा प्रदेश के व्यापारिक जगत, उद्यमियों, युवाओं एवं सामाजिक संगठनों में नई ऊर्जा का संचार कर रही है। स्वदेशी संकल्प यात्रा आगामी 9 दिसम्बर को रायपुर पंहुचेगी जिसकी यात्रा के स्वागत एवं कार्यक्रमों की तैयारियाँ हेतु आज कैट प्रदेश कार्यालय में कैट, स्वदेशी जागरण मंच एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई।

कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमेन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के सदस्य श्री अमर पारवानी एवं स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत संयोजक श्री जगदीश पटेल ने बताया कि स्वदेशी संकल्प यात्रा आगामी 9 दिसम्बर को रायपुर पंहुचेगी, स्वदेशी संकल्प यात्रा को भव्य एवं प्रभावी रूप से सफल बनाने हेतु पदाधिकारियों की बैठक हुई। उन्होनें आगे बताया कि स्वदेशी संकल्प यात्रा का उद्देश्य यह है कि स्वदेशी विचार को जमीनी स्तर तक ले जाया जाए और हर नागरिक को “स्वदेशी बेचो – स्वदेशी खरीदो” का संकल्प दिलाया जाए। स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करने से देश की (जीडीपी) अर्थव्यवस्था मजबूत होती है, स्थानीय उद्योगों को बढ़ावा मिलता है और रोजगार के अवसर पैदा होते हैं।

यह आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ाता है, आयात पर निर्भरता कम करता है और स्थानीय संस्कृति तथा हस्तशिल्प को संरक्षित करने में मदद करता है। इसके अतिरिक्त, यह पर्यावरण संरक्षण में भी सहायक है, क्योंकि इससे परिवहन की आवश्यकता कम होती है, हम बाजार के दुकानदारों के साथ ग्राहकों से भी अपील कर रहे हैं कि स्वदेशी अपनाकर भारत की आर्थिक स्थिति को मजबूत करें, चूंकि देश का पैसा देश में रहेगा तो हम लोग उन्नति करेंगे। हम भारतीय हैं और हमारा फर्ज बनता है कि हम भारतीय वस्तुओं को ही खरीदें।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है। संपर्क: vicky@chhattisgarhprimetime.com

Related Articles