तीन के बजाय अधिकतम दो हथियार ही रख सकेंगे तीसरा शस्त्र 31 मार्च के पहले जमा कराने के निर्देश

86
kabaadi chacha
google.com, pub-3068255257089060, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-3068255257089060, RESELLER, f08c47fec0942fa0 adbumps.com, 5628222605, DIRECT

 रायपुर  ।  आर्म्स एक्ट 1959 के प्रावधानों में संशोधन किया गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय के डायरेक्टर आर्म्स ने पत्र जारी कर आयुध संशोधन अधिनियम 2019 के अनुसार निर्देशों का परिपालन करने कहा ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ. एस. भारतीदासन ने बताया कि आयुध (संशोधन) अधिनियम 2019 के नियम (2) के अनुसार यदि किसी लायसेंसी के पास तीन हथियार है, तो वर्तमान में दो ही हथियार रखने हेतु नियम में संशोधन किया गया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे सभी लायसेंसी अपने लायसेंस में धारित तृतीय शस्त्र को नजदीकी पुलिस स्टेशन, शस्त्र विक्रेता या अधिकृत आरमोरर के पास दिनांक 31 मार्च 2021 तक अनिवार्यतः जमा करावे। यदि कोई लायसेंसी खिलाड़ी के श्रेणी में आते है, तो उन्हें छत्तीसगढ़ रायफल एसोसिएशन या भारतीय रायफल एसोसिएशन से प्राप्त प्रमाण पत्र कलेक्टर कार्यालय के संबंधित शाखा में प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित समयावधि तक शस्त्र अथवा प्रमाण पत्र जमा नहीं करने की स्थिति में आम्र्स एक्ट के तहत आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।

IMG 20240420 WA0009
पब्जी खेलने के दौरान 10वीं की छात्रा को हुआ सब्जी वाले से प्यार, छात्रा ने उठाया यह कदम