थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत सन्यासीपारा में हुये हत्या का खुलासा, हत्या में शामिल 02 आरोपी गिरफ्तार

56
kabaadi chacha

थाना खमतराई क्षेत्रांतर्गत सन्यासीपारा में हुये हत्या का खुलासा, हत्या में शामिल 02 आरोपी गिरफ्ता
आरोपियान मृतक के. रेवन्त कुमार ऊर्फ शाहिल की सन्यासीपारा में किये थे हत्या।
आरोपियान मृतक की धारदार हथियार से मारकर हत्या कर शव को बैठा दिये थे दीवाल से टिकाकर।
आपसी विवाद बना हत्या का कारण।
आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार किया गया जप्त।
आरोपियों के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 40/21 धारा 302, 34 भादवि. के तहत् किया गया है अपराध पंजीबद्ध।
विवरण – प्रार्थिया ने थाना खमतराई में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सन्यासीपारा खमतराई में अपने परिवार सहित रहती है तथा प्रार्थिया मोहल्ले में रहने वाले के. रेवन्त कुमार ऊर्फ शाहिल को विगत 04 वर्षो से जानती है। दिनांक 17.01.2021 को शाम को डब्ल्यू. आर एस रेलवे स्टेशन में प्रार्थिया एवं के. रेवन्त कुमार ऊर्फ शाहिल थे। इसी दौरान पोन्ची तथा विकास ऊर्फ नानू प्रार्थिया को थप्पड मारे थे जो रेल्वे स्टेशन में ही रात करीबन 11ः00 बजे पोन्ची ऊर्फ ओम शंकर निवासी संतोषी नगर व नानू ऊर्फ विकास गोण्ड सन्यासीपारा को के. रेवन्त कुमार ऊर्फ शाहिल द्वारा प्रार्थिया को मारने के संबंध में पूछताछ करते हुए पोन्ची को 2-3 थप्पड मारा जिस पर प्रार्थिया विवाद को देखते हुए वहां से पोन्ची ने अपने साथी विकास को हथियार लेकर आते है बोला। प्रार्थिया डरकर अपने घर चली गई थी। रात करीबन 12ः30 बजे के. रेवन्त कुमार ऊर्फ शाहिल का मोबाईल व उसकी स्कूटी की चाबी जो प्रार्थिया के पास था को उसे देने के लिए शाहील का पता करते डब्ल्यू आर एस रेल्वे स्टेशन होते हुए सांई विहार कालोनी पास पहुंची, तो दीवाल से टिका हुआ शाहील बैठा दिखा। प्रार्थिया पास जाकर मोबाईल का लाईट चालू कर अच्छे से देखी तो शाहील ही था जिसके कपडे व दीवाल में आस पास खून के छींटे दिख रहे थे। शाहील का पूरा कपडा लहू लुहान था तथा के. रेवन्त कुमार ऊर्फ शाहिल की मृत्यु हो गई थी। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 40/21 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
हत्या की घटना को पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय यादव द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री लखन पटले, नगर पुलिस अधीक्षक उरला सुश्री पारूल अग्रवाल एवं थाना प्रभारी खमतराई श्री संजय पुढ़ीर को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना खमतराई की एक टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण किया जाकर हत्या के सब पहलुओं को ध्यान में रखते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी प्रारंभ किया गया। टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थिया से विस्तृत पूछताछ करते हुये आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। पूछताछ के आधार पर आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिसके आधार पर टीम द्वारा ओमशंकर साहू उर्फ पोन्ची निवासी संतोषी नगर खमतराई रायपुर एवं विकास गोड उर्फ नान्हू निवासी ब्रम्हदेई पारा खमतराई रायपुर को पकड़कर घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा आपसी विवाद के कारण हत्या की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों की निशानदेही पर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
छत्तीसगढ़ की सम्मानित विभूतियों ने भी लिया रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज के मैच का आनंद

गिरफ्तार आरोपी
01. ओमशंकर साहू उर्फ पोन्ची पिता माधव राम साहू उम्र 22 साल निवासी संतोषी नगर खमतराई रायपुर।

02. विकास गोड उर्फ नान्हू पिता जागेश्वर गोड उम्र 28 साल निवासी ब्रम्हदेई पारा खमतराई रायपुर।

आरोपियों को गिरफ्तार करने में निरीक्षक संजय पुढ़ीर थाना प्रभारी खमतराई, उप निरीक्षक अजय झा, उप निरीक्षक कमल नारायण शर्मा, सउनि. वरूण देवता, आरक्षक सुदीप मिश्रा, पुष्पराज परिहार, सुनील सिलवाल, विकास सिंह एवं आदित्य परिहार थाना खमतराई की विशेष भूमिका रहीं।

IMG 20240420 WA0009