बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत 30 जून तक होगी दाखिला प्रक्रिया

128
cg breaking news
cg breaking news

जगदलपुर, निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 की धारा 12 (1) (सी) के तहत निजी अशासकीय, गैर अनुदान प्राप्त विद्यालयों में निर्धन एवं कमजोर तबके के बच्चों का प्रवेश वर्ष 2024-2025 की कार्यवाही किये जाने हेतु समय सारणी घोषित की गई है। जिसके तहत स्कूल प्रोफाइल अपडेट के लिए जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 01 फरवरी से 24 फरवरी 2024 तक, छात्र पंजीयन आवेदन 01 मार्च से 15 अप्रैल 2024 तक, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेज की जांच 18 अप्रैल से 17 मई 2024 तक, लाॅटरी एवं आबंटन 20 मई से 30 मई 2024 तक और स्कूल दाखिला प्रक्रिया 01 जून से 30 जून 2024 तक की जाएगी।

जिला शिक्षा अधिकारी जगदलपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वितीय चरण में नवीन स्कूल पंजीयन आवेदन की कार्यवाही के तहत जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा सत्यापन 15 जून से 30 जून 2024 तक, छात्र पंजीयन आवेदन 01 जुलाई से 08 जुलाई 2024 तक, नोडल अधिकारियों द्वारा दस्तावेज की जांच 09 जुलाई से 15 जुलाई 2024 तक, लाॅटरी एवं आबंटन 17 जुलाई से 20 जुलाई 2024 तक, स्कूल दाखिला प्रक्रिया 22 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक और वर्ष 2023-24 हेतु आॅनलाईन दावा प्रक्रिया 01 अगस्त से 30 अगस्त 2024 तक की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
नवीन जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की गठन की प्रक्रिया शुरू