24 करोड़ रूपए की लागत से हुआ है G+7 तल के सर्किट हाउस का निर्माण

131
1676973104 67a4ac3e9cfa11958626
1676973104 67a4ac3e9cfa11958626

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नवा रायपुर के सेक्टर- 24 में नव निर्मित सर्किट हाउस का लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करते हुए फीता काटा और नव निर्मित सर्किट हाउस का निरीक्षण भी किया.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

नवा रायपुर के सेक्टर- 24 में नव निर्मित सर्किट हाउस का लोकार्पण
नव निर्मित सर्किट हाउस का निर्माण 2 एकड़ क्षेत्र में 24 करोड़ रूपए की लागत से हुआ है. इसमें भूतल के अलावा 7 मंजिलों का निर्माण किया गया है.
नया रायपुर में अतिथियों की सुविधा के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण भवन सर्किट हाऊस का निर्माण किया गया है। इसमें 22 नग वातानुकूलित कमरे, 06 नग सुईट रूम, 01 नग व्ही. व्ही.आई.पी. सुईट रुम , 01 नग बैंकेट हॉल (150 सीटर), 01 नग बोर्ड रूम (23 सीटर), 01 नग मीटिंग रूम (54 सीटर), कान्फ्रेंस हॉल (12 सीटर) एवं डाइनिंग हॉल (50 सीटर) निर्मित है।

सभी तल में टेरेस गार्डन निर्मित है।
इस मौके पर मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, मंत्री श्री कवासी लखमा समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी गण उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ में पहली बार बाघ का रेडियो कॉलर, अचानकमार में छोड़ी गयी आज एक मादा बाघिन