बड़ी ख़बर
टीम को मिली बड़ी सफलता, सुरंग के भीतर फंसे मजदूरों को अब मिल सकती है प्रॉपर खाना…
उत्तरकाशी। सुरंग में फंसे मजदूरों के मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है बता दे की प्रशासन ने सुरंग के भीतर तक 6 इंच चौड़ा पाइप भेज दिया है। बताया जा रहा है की कि हमने अपनी पहली सफलता हासिल कर ली है, जिसके लिए हम पिछले नौ दिनों से प्रयास कर रहे थे और यह हमारी पहली प्राथमिकता थी। हमने 6 इंच का पाइप लगाया गया है और इसके जरिए हम फंसे हुए मजदूरों की आवाज भी सुन सकते हैं। उन्होंने बताया कि अब हम उन्हें उस पाइप के जरिए ही प्रॉपर खाना और चिकित्सा आपूर्ति प्रदान करेंगे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
बता दें कि अब तक सुरंग में फंसे इन मजदूरों को प्रॉपर खाना तक भेज पाने में असमर्थ थे, लेकिन अब प्रशासन ने ये 6 इंच का पाइप अंदर भेजकर सफलता हासिल की है। इसके जरिए अब मजदूरों को प्रॉपर खाना भेजा जा सकेगा। अब तक मजदूरों को ड्राईफ्रूट और हल्का कुछ खाने को ही भेजा जा सका है।