देश में होने जा रही है कंडोम की किल्लत, मंत्रालय ने बताई इसकी सच्चाई देखें पूरी ख़बर

327
condom
condom

New Delhi : media reports में किए जा रहे हैं ऐसे दावों को अब भ्रामक बताया जा रहा है। खबर है कि सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में कंडोम उपलब्ध हैं। कहा जाने लगा था कि कमी के चलते राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है। इसकी वजह सेंट्रल मेडिकल सर्विसेज सोसाइटी यानी CMSS की तरफ से गर्भनिरोधकों की खरीदी नहीं होना बताई जा रही थी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ऐसी reports भ्रामक जानकारियां साझा कर रही है। CMSS ने मई 2023 में ही परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए 5.88 करोड़ condom खरीदे हैं। बता दे की कंडोम का मौजूदा स्टॉक परिवार नियोजन कार्यक्रम के लिए पर्याप्त है। खास बात है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के तहत काम करने वाली CMSS राष्ट्रीय परिवार नियोजन कार्यक्रम और एड्स कंट्रोल के लिए कंडोम खरीदती है। फिलहाल, NACO को Lifecare Limited लाइफकेयर लिमिटेड की ओर से 75 फीसदी मुफ्त सप्लाई मिल रही है। वहीं, साल 2023-34 क लिए बचे हुए 25 फीसदी की आपूर्ति ताजा मंजूरी के आधार पर CMSS के जरिए की जानी है। अब तक ऐसा कोई भी मामला सामने नहीं आया है, जहां CMSS की तरफ से खरीद में देरी के चलते कमी हुई हो। CMSS ने पहले ही मौजूदा वित्त वर्ष के लिए अलग-अलग वैरायटी के कंडोम की खरीदी के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। यह प्रक्रिया अंतिम दौर है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह स्पष्ट किया गया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय मामले पर बारीकी से निगरानी रखे हुए है। साथ ही टेंडर की प्रक्रिया और दवाओं और मेडकिल से जुड़े सामग्री की खरीद पर भी नजर रखी जा रही है।

आदित्य एल-1 मिशन को लेकर इसरो ने दिया बड़ा अपडेट... देखें