सोने में आई मामूली तेजी, चांदी की कीमतों में भी हुआ इजाफा

227

इंदौर। भारतीय सर्राफा बाजार में 9 फरवरी 2024 को सोने-चांदी के भाव में मामूली तेजी आई है। सोने का भाव 62642 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। 8 फरवरी 2024 को सोने के शाम के भाव की तुलना में 30 रुपये की तेजी देखने को मिली है। चांदी का भाव 70583 रुपये प्रति किलो हो गया है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले चांदी के भाव में 8 फरवरी से 633 रुपये की तेजी आई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स के अनुसार 8 फरवरी की शाम को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 62612 रुपये थी। 9 फरवरी की शाम को 999 वाले 24 कैरेट सोने की कीमत 62642 रुपये हो गई है। इसी तरह 8 फरवरी की शाम को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 69950 रुपये थी। 9 फरवरी की सुबह को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 70583 रुपये हो गई।

जानिए क्या हैं भाव

9 फरवरी को 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत 62391 रुपये हो गई है। 916 शुद्धता वाले सोने की कीमत 57380 रुपये हो गई है। 750 शुद्धता वाले सोने की कीमत 46982 रुपये हो गई है। 585 शुद्धता वाले सोने की कीमत 36646 रुपये हो गई है।
कैरेट के अनुसार सोना
24 कैरेट सोना= 100% शुद्ध सोना
22 कैरेट सोना= 91.7% सोना
18 कैरेट सोना= 75.0% सोना
14 कैरेट सोना= 58.3% सोना
12 कैरेट सोना= 50.0% सोना
10 कैरेट सोना= 41.7% सोना
IMG 20240420 WA0009
महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे ने वार्ड 57 के शैलेन्द्र नगर में स्टेट बैंक कॉलोनी एवं विद्यानगर गार्डन का लोकार्पण कर दी शानदार सौगात