महंगी हुई ‘ग्रीन कार ऑफ द ईयर’ का खिताब जीतने वाली ये हुंडई कार, दुनिया भर के एडवांस फीचर से लोडेड

223

जनवरी 2023 में हुंडई आयनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) देश में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हुंडई कोना (Hyundai Kona) के बाद यह ब्रांड की दूसरी इलेक्ट्रिक पेशकश है। इसे सिंगल फुली लोडेड वैरिएंट में पेश किया गया है। अब निर्माता कंपनी ने किआ EV6-रायवल हुंडई आयनिक 5 की कीमतों में 10,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसे 46,05,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के नए प्राइस टैग के साथ लिस्ट किया गया है। यह एक बार चार्ज करने पर 631 किमी. की रेंज ऑफर करती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

631 किमी. की ARAI-प्रमाणित रेंज

हुंडई आयनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) के मोटर पावरट्रेन की बात करें तो यह 72.5kWh के बैटरी पैक से लैस है, जो 216bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस बैटरी पैक को 350kW DC फास्ट चार्जर का यूज करके केवल 18 मिनट में 10-80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। यह फुली चार्ज बैटरी पर 631 किमी. की ARAI-प्रमाणित रेंज देता है।

फीचर्स क्या होंगे?

हुंडई आयनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) के फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक कार में ट्विन 12.5-इंच स्क्रीन मिलती है। इसके अलावा हुंडई आयनिक 5 में एक बेहतरीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा 8-स्पीकर बोस ऑडियो सिस्टम, एक्टिव एयर फ्लैप, वेंटीलेटेड फ्रंट सीट्स और एक लेवल-2 ADAS सेफ्टी सूट मिलता है।

ICOTY 2024 में हुंडई एक्सटर (Hyundai Exter) को इंडियन कार ऑफ द ईयर का खिताब मिला था। वहीं, हुंडई आयनिक-5 (Hyundai Ioniq 5) मॉडल को ‘ग्रीन कार ऑफ द ईयर’ का पुरस्कार मिला था।

हुंडई आयनिक-5 का किससे मुकाबला?

हुंडई आयनिक 5 (Hyundai Ioniq 5) के रायवल की बात करें तो इसमें किआ ईवी6 (Kia EV6) और वोल्वो एक्ससी40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) शामिल है।

घर में बनाएं चॉकलेट से भरे नारियल लड्डू