यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले को मिलेगा एक लाख रूपये

गरियाबंद। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा में सफलता के लिए प्रोत्साहन योजना संचालित है। इसके तहत प्रदेश के अनुसूचित जाति एवं जनजाति अभ्यर्थियों को संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने पर एक लाख रूपये प्रोत्साहन राशि दिये जाने का प्रावधान है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गरियाबंद ने बताया कि योजना का लाभ लेने ऐसे पात्र अभ्यर्थियों से 12 अगस्त 2025 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

 

ये भी पढ़ें – दिल दहला देने वाला हादसा: 12वीं मंजिल से गिरकर 4 साल की मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत

 

पात्रता शर्ते एवं आवेदन का प्रारूप विभाग की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ट्राइबल डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन में अपलोटड किया गया है। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास ब्लॉक डी भूतल इंद्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर में अंतिम तिथि तक जमा कर पावती प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र रजिस्टर्ड डाक से भी भेजा जा सकता है।

vicky Silas

विक्की साइलस – संपादक, छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम विक्की साइलस पिछले 12 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में सक्रिय हैं। उन्होंने करीब 10 साल तक छत्तीसगढ़ के एक प्रमुख सांध्य दैनिक अखबार में पत्रकार के रूप में कार्य किया है। वर्तमान में वे छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम के संपादक हैं। वे सरल, तथ्य आधारित और जिम्मेदार पत्रकारिता में विश्वास रखते हैं। उनकी नेतृत्व में “छत्तीसगढ़ प्राइम टाइम” आम लोगों की आवाज़ को प्राथमिकता देने वाला भरोसेमंद डिजिटल प्लेटफॉर्म बनता जा रहा है।

Related Articles