Top Indian hill stations : गर्मी में घूमने की 5 बेहतरीन जगहें: मनाली से लद्दाख तक, इन हिल स्टेशनों पर मिलेगा सुकून और मस्ती का परफेक्ट कॉम्बिनेशन


Top Indian hill stations : जैसे ही अप्रैल की गर्मी दस्तक देती है, छुट्टियों का प्लान बनना शुरू हो जाता है। स्कूलों की छुट्टियाँ, ऑफिस की छुट्टियाँ और भागदौड़ भरी जिंदगी से ब्रेक लेने का सबसे बेहतरीन समय यही होता है। ऐसे में अगर आप गर्मी से राहत पाने और सुकून के कुछ पल बिताने की सोच रहे हैं, तो भारत के ये हिल स्टेशन आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन साबित हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें – CG Crime News : फेसबुक फ्रेंड ने लूटी अस्मत, युवती से दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को पहुंचाया जेल
भारत में हर मौसम के लिए अलग-अलग पर्यटन स्थल मौजूद हैं, लेकिन गर्मियों में हिल स्टेशन सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं भारत के ऐसे हिल स्टेशनों के बारे में, जहां गर्मी में घूमने का अनुभव रहेगा यादगार।
मनाली, हिमाचल प्रदेश
मनाली गर्मियों के सबसे फेवरेट हिल स्टेशनों में से एक है। बर्फ से ढके पहाड़, ठंडी हवाएं और साहसिक गतिविधियों से भरपूर यह जगह मार्च से जून के बीच घूमने के लिए परफेक्ट है। यहां आप ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, स्कीइंग और सोलंग वैली जैसी जगहों का मजा ले सकते हैं।
कूर्ग, कर्नाटक
कूर्ग को ‘कर्नाटक का कश्मीर’ कहा जाता है। कॉफी बागान, हरियाली, शांत झरने और सुकूनदायक मौसम यहां की खासियत हैं। यह जगह मार्च से मई के बीच घूमने के लिए सबसे बेहतरीन रहती है। यहां साइटसीइंग और ट्रैकिंग के साथ-साथ आप असली दक्षिण भारतीय संस्कृति का अनुभव भी कर सकते हैं।
लद्दाख
अगर आप एडवेंचर और नेचुरल ब्यूटी के शौकीन हैं, तो लद्दाख आपके लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं। मई से अक्टूबर के बीच यहां का मौसम सबसे शानदार होता है। पैंगोंग झील, मठ, और ठंडे रेगिस्तान लद्दाख को एक खास अनुभव बनाते हैं।
ये भी पढ़ें – विद्युत भार (लोड) स्वीकृत करवायें एवं जुर्माने से बचें, जाने क्या है विद्युत भार
खज्जियार, हिमाचल प्रदेश
डलहौजी के पास स्थित यह छोटा सा हिल स्टेशन ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के नाम से फेमस है। झील, हरियाली और शांत वातावरण इसे फैमिली ट्रिप के लिए आदर्श बनाता है। यहां आप पिकनिक, फोटोग्राफी और नेचर वॉक का मजा ले सकते हैं।
शिमला, हिमाचल प्रदेश
‘पहाड़ों की रानी’ शिमला हर मौसम में आकर्षण का केंद्र रहती है। टॉय ट्रेन, माल रोड, स्कैंडल प्वाइंट, और आइस स्केटिंग यहां के प्रमुख आकर्षण हैं। शिमला बच्चों के साथ फैमिली ट्रिप के लिए बेस्ट जगह है।
गर्मी की छुट्टियों में अगर सुकून और रोमांच दोनों चाहिए, तो ये हिल स्टेशन आपके ट्रैवल प्लान का हिस्सा ज़रूर बनने चाहिए। बुकिंग पहले से कर लें ताकि भीड़-भाड़ और महंगे होटल्स से बचा जा सके। इस बार छुट्टियों को बनाइए यादगार!