शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी ढेर

168
10 10 2
10 10 2

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो स्थानीय आतंकवादी मारे गये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सेना और पुलिस के संयुक्त बल ने शोपियां के अलशीपुर इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए।
कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने बताया कि मृत आतंकवादियों की पहचान मोरीफात मकबूल और जाजिम फारूक उर्फ अबरार के रूप में की गयी है जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। इनमें से एक आतंकवादी इस वर्ष की शुरुआत में एक कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की हत्या में शामिल है।
गौरतलब है कि दक्षिणी कश्मीर में पुलवामा जिले के अचन इलाके में गत 26 फरवरी को संदिग्ध आतंकवादियों ने एटीएम गार्ड के रूप में काम करने वाले कश्मीरी पंडित संजय शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

IMG 20240420 WA0009
दो साल से गिरवी रखे खेत को गोधन न्याय योजना से मिले पैसे की मदद से छुड़ाया