भाजपा की विदाई के साथ यूपी का होगा हिसाब किताब: अखिलेश

75
21 11 17
21 11 17

इटावा, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि पिछड़ा दलित आदिवासी (पीडीए) अगर 2024 में लोकसभा चुनाव जीतता है तो उसे 2027 का इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा,उससे पहले ही उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार का हिसाब किताब हो जाएगा।
सैफई में पीडीए साइकिल यात्रा के समापन अवसर पर उन्होने कहा “ 2024 का लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है। 2024 में साइकिल चलेगी। 2024 के बाद परिवर्तन दिखाई देगा वो अलग होगा। पीडीए है जो एनडीए को हराएगा। अब सभी दल जातीय गण़ना के पक्ष में बोल रहे है जिन्होंने जातीय गण़ना कभी रोकी वो भी बात कर रहे है। अब कांग्रेस भी जाति का एक्सरे करने की बात कह रही है।”
विश्वकप फाइनल को लेकर उन्होंने कहा “ जो मैच गुजरात मे हुआ है अगर ये मैच लखनऊ में हुआ होता तो बहुत लोगों का आशीर्वाद मिलता। टीम को भगवान विष्णु का आशीर्वाद मिलता क्योंकि स्टेडियम इकाना के नाम से बना था, भाजपा वालों से रहा नहीं गया उन्होंने अटल बिहारी वाजपेई जी के नाम से बना दिया अगर वहां पर मैच होता तो भगवान के साथ-साथ अटल बिहारी वाजपेई जी का आशीर्वाद मिलता और इंडिया जीत जाती।”
श्री यादव ने कहा कि पीडीए यात्रा 22 अगस्त 2022 को पद यात्रा के रूप में शुरू हुई थी, उस समय संविधान बचाओ यात्रा थी। उसके बाद में इसको साइकिल यात्रा का रूप दे दिया था। जिसमे 208 दिनों में 40 जिले का भ्रमण कर 8500 किलोमीटर होकर 202 विधान सभा़ओं का दौरा कर मंगलवार को सैफई पहुंची है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
गोधन ने बना दी जोड़ी : गोबर बेचकर हुई कमाई तो शादी में आ रही रुकावट दूर