उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे छ.ग. विधानसभा, 2 दिवसीय विधानसभा प्रबोधन कार्यक्रम में हुए शामिल.

179
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे छ.ग.ग विधानसभा,
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे छ.ग.ग विधानसभा,

रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा में इस बार 90 विधायकों में 50 ऐसे विधायक है जो पहली बार चुनाव लड़े और जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. अब ऐसे विधायकों को विधानसभा परिसर के तमाम नियम कायदे प्रावधानों से अवगत कराने के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित की गई. जिसमें विधानसभा प्रबोधन कार्यक्रम रखा गया जो की 2 दिन का यह कार्यशाला है जिसे संबोधित करने भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पहुंचे है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वहीं वरिष्ठ संसदीय मंत्री बृजमोहन अग्रवाल पूर्व विधायक धरमलाल कौशिक इस प्रबोधन कार्यक्रम में शामिल रहे. वहीं कार्यक्रम के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रबोधन कार्यक्रम में 50 से ज्यादा विधायक जीत कर आए है.

महिलाओ की संख्या भी बढ़ रही है. आने वाले समय में आरक्षण के बाद विधान सभा,लोक सभा में और संख्या बढ़ेगी. कई विधान सभा में अच्छे नियम व परिपाटी है जिसे अन्य विधान सभाओं को भी पालन करना चाहिए. कोशिश है की संसद हो विधान सभा हो कम से कम गतिरोध हो, चर्चा हो संवाद हो.

संवैधानिक मर्यादाओं के अनुरूप,स्वागत परंपरा,परिपाटिया नियम है. वो बना रहे।सब विधान सभा को डिजिटल करने की है तैयारी, लोकसभा में भी प्रयास किया की 24 घंटे कोई भी नियम,प्रवधान हो डिजिटल रूप से उपलब्ध हो।

IMG 20240420 WA0009
31 जनवरी को धान खरीदी की अंतिम तिथी , तीन लाख किसान नहीं बेच पाए धान, बढ़ेगी तारीख