कौन बनेगा मुख्यमंत्री…

245
kabaadi chacha

रायपुर में कयासों का दौर…

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दिल्ली में मंथन जारी है…

इस सवाल पर सस्पेंस बरकरार…

रायपुर ; Chief Minister post- भारतीय जनता पार्टी सत्ता में वापसी कर चुकी है, रायपुर में कयासों का दौर तो दिल्ली में मंथन जारी है। बता दे की 15 साल सीएम रहे रमन हों या सीएम की रेस में रेणुका सिंह सभी केवल एक बात का जिक्र कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री को लेकर डिसीजन केंद्रीय नेतृत्व लेगा।

 

Chief Minister post – Who will become the Chief Minister? Suspense remains on this question कौन बनेगा मुख्यमंत्री? इस सवाल पर सस्पेंस बरकरार है। वही दिल्ली में राष्ट्रीय नेताओं के बीच मंथन का दौर चल रहा है, तो रायपुर में कयासों का दौर जारी है। खबर तो ये भी है कि इस बार छत्तीसगढ़ में किसी नए चेहरे को छत्तीसगढ़ की कमान सौंपी जाएगी। इधर, बीजेपी ने जिन सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा था उनमें से जितने वाले सांसदों ने सांसदी से इस्तीफा दे दिया है। इनमे बिलासपुर सांसद और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और रायगढ़ सांसद गोमती साय औऱ केंद्रीय राज्य मंत्री और भरतपुर सोनत से चुनाव जीतने वाली सरगुजा की सांसद रेणुका सिंह ने दिल्ली जाकर अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इनके इस्तीफा सौंपने के बाद एक बार फिर से सीएम पद के लिए प्रमुख रूप से रेणुका सिंह और अरुण साव का नाम पर चर्चा होने लगी है। Chief Minister post हालांकि मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों की बात करें तो सबसे रेणुका सिंह का नाम सीएम की रेस में सबसे ऊपर है। महिला मोर्चा में महामंत्री रह चुकी रेणुका सरकार के साथ संगठन में काम का अनुभव रखती है। प्रदेश में लगातार आदिवासी वर्ग से CM की मांग उठती रही है और उनका आदिवासी होने के अलावा महिला भी होना, उनकी दावेदारी को पुख्ता करता है।

IMG 20240420 WA0009
नए कोरोना वायरस के संबंध में CMHO ने जारी की गाइडलाइन