वाहन चेकिंग के दौरान चाकघाट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 220 नशीली कफ सिरप के साथ आरोपी गिरफ्तार

119
आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

Madhya Pradesh ; वाहन चेकिंग के दौरान चाकघाट थाना प्रभारी ऊषा सिंह सोमवंशी को बड़ी सफलता हाथ लगी है, चाकघाट के यूपी-एमपी बार्डर पर वाहन चेकिंग के दौरान जब एक आटो को रोका गया तो आटो सवार एक तस्कर सत्येन्द्र हरिजन निवासी बरुआ को पुलिस ने गिरफ्तार कर बोरी में छिपाकर ले जाए जा रही 220 bottles of illegal drug Corex syrup seized 220 बोतल अवैध नशीली कोरेक्स सिरप को जप्त कर लिया गया है। वहीं आटो सवार दूसरा आरोपी सुनील उर्फ गुड्डू केशरवानी निवासी अमिलकोनी भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश चाकघाट थाना पुलिस कर रही है। सोमवंशी थाना प्रभारी चाकघाट ने बताया कि त्योंथर क्षेत्र यूपी-एमपी के बार्डर से लगा हुआ है, जिसकी वजह से आए दिन अवैध मादक पदार्थों की तस्करी होती है और यूवा पीढ़ी लगातार नशे की गिरफ्त में फंसते जा रहे हैं, हालांकि गिरफ्तार युवक से चाकघाट थाना पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है, पकडी गयी illegal corex syrup price अवैध कोरेक्स सिरप की कीमत 26,400 है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
कवर्धा में हुए हत्याकांड पर पुलिस विभाग ने बड़ी कर्रवाही , प्रशासन ने आरोपी के घर चलाया बुलडोजर , देखें विड़ियों..