आप लोगों ने सात बार उन्हें आजमाया एक बार मुझे वोट देकर देख ले -राजेश्री महन्त जी

135
महन्त जी को वोट देना ही पड़ेगा

पुरानी बस्ती रायपुर में रजक समाज की बैठक आयोजित की गई, इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर दक्षिण के प्रत्याशी महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज तथा कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में महापौर एजाज ढेबर जी उपस्थित थे! स्वागत के उपरांत राजेश्री महन्त जी महाराज ने धोबी समाज के लोगों को संबोधित करते हुए आग्रह किया कि आप लोगों ने रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से आदरणीय बृजमोहन अग्रवाल जी को सात बार अवसर प्रदान किया है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

vमुझे केवल एक बार अपना वोट देकर देख लें, आपके विश्वासों पर किसी भी तरह का बट्टा नहीं लगेगा। मैं आपके एक-एक वोट का कर्जा आपके ही बीच में रहकर पूरे 5 वर्ष तक चुकाऊंगा। इस अवसर पर महापौर श्री ढेबर ने कहा कि यह बहुत ही दुख की बात है कि आज तक आपके रजक समाज के लिए सामाजिक भवन नहीं है भले ही माननीय मुख्यमंत्री जी ने हमारे कहने पर आप लोगों को भवन निर्माण के लिए 25 लख रुपए दिया है लेकिन आप सभी से पूछना चाहता हूं कि क्या आज से पहले छत्तीसगढ़ में कोई सरकार नहीं थी? जिसे आप लोगों ने 35 वर्षों तक वोट दिया वह 15 वर्षों तक पावरफुल मंत्री था!

केवल हाय हेलो कर के चला गया। आदमी की नियत अच्छी होनी चाहिए। रजक समाज के प्रतिष्ठित नागरिक संतराम कन्नौजे ने कहा कि मैं भले ही जीवन भर भाजपा का कार्यकर्ता रहा हूं लेकिन अब महन्त जी चुनाव में उतर गए हैं मुझे मजबूर होकर इनका समर्थन करना ही पड़ेगा क्योंकि ये हमारे मां-बाप, गुरु, संरक्षक सब कुछ हैं। ये बेहद सरल और उदार व्यक्तित्व के धनी हैं मैं वचन देता हूं इन्हें हमारे समाज का सत-प्रतिसत वोट प्राप्त होगा। कार्यक्रम के संचालक बंसी कन्नौजे ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने हमारे समाज को बहुत कुछ दिया है हम इनके ऋणी हैं हमारा समाज एक मुस्त वोट कांग्रेस को प्रदान करेगा, पूरे भारतवर्ष में कहीं भी रजक बोर्ड नहीं है माननीय मुख्यमंत्री जी ने छत्तीसगढ़ में इसका गठन किया। बलौदा बाजार, महासमुंद, बिलासपुर, गरियाबंद सभी जगह हमारे समाज के लिए भवन निर्माण करने हेतु उन्होंने राशि जारी किया है।

भूपेश बघेल ने राज्यपाल को सौंपा इस्तीफा...

आज तक हमारे समाज का इतना सम्मान किसी भी सरकार ने नहीं किया। उल्लेखनीय है कि रजक समाज के समान ही अन्य अनेक समाज के लोग एक होकर एक मुस्त वोट कांग्रेस को करने का मन बना चुके हैं करण कि 15 वर्षों तक जो सरकार छत्तीसगढ़ में राज सिंहासन पर बैठी थी उसने इनका कभी भी कोई सुध नहीं लिया जिसके कारण लोग उनसे बेहद नाराज हैं।