विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को युवा नेता राणा आनंद सिंह ने दी जन्मदिन की बधाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें प्रदेशभर से बधाइयों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के सक्रिय युवा नेता राणा आनंद सिंह ने भी उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की हैं एवं उनके स्वस्थ, सुदीर्घ और यशस्वी जीवन की कामना की है।
उन्होंने कहा, “हमारे अभिभावक और छत्तीसगढ़ में विकास की गंगा बहाने वाले, हमारे पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।”
उन्होंने डॉ. सिंह के खुशहाल जीवन की कामना करते हुए कहा, “आप ऐसे ही मुस्कुराते और खिलखिलाते रहिए, जीवन के मार्ग में हमेशा आगे बढ़ते रहिए। आपका आशीर्वाद हम सब समाज के लोगों पर हमेशा बना रहे, मैं प्रभु श्री राम से यही कामना करता हूं।”









