सहकारी समिति से मिल रहा गुणवत्ताहीन बीज, किसानों के साथ धोखा: दुर्गेश वर्मा

धरसींवा। धरसींवा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री दुर्गेश वर्मा ने सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को वितरित किए जा रहे धान के बीजों की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि समितियों द्वारा किसानों को गुणवत्ताहीन बीज देकर उनके साथ धोखा किया जा रहा है, जिससे किसान खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।

यह मामला परसतराई गाँव के एक पीड़ित किसान, श्री चंदन चंद्रवंशी की शिकायत के बाद सामने आया। किसान ने बताया कि धान बुवाई का समय नजदीक आने पर उन्होंने धरसींवा सहकारी समिति से धान का बीज खरीदा था। घर जाकर पैकेट खोलने पर उन्होंने पाया कि उसमें प्रति पैकेट लगभग 250 ग्राम खराब और काले दाने (करगा) मिले हुए हैं। किसान ने चिंता जताते हुए कहा, “जो किसान अपने खून-पसीने की कमाई से दुनिया का पेट भरता है, अगर उसे ही धोखा मिले तो वह आखिर किस पर भरोसा करे?”

पीड़ित किसान ने श्री दुर्गेश वर्मा से गुहार लगाते हुए बताया कि यदि इस बीज की बुवाई की गई तो पूरी फसल में करगा मिश्रित होगा। जब फसल तैयार होगी तो शासन-प्रशासन खुद ही इस मिश्रित धान को खरीदने से इंकार कर देगा, जिसका सीधा आर्थिक नुकसान किसान को उठाना पड़ेगा।

किसान की इस गंभीर समस्या पर तत्काल संज्ञान लेते हुए, श्री दुर्गेश वर्मा ने शासन-प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा सभी सहकारी समितियों में किसानों को दिए जा रहे बीजों की तत्काल जांच कराई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को केवल उच्च गुणवत्ता वाले और प्रमाणित बीज ही वितरित किए जाएं।

उन्होंने कहा कि यदि किसानों को गुणवत्ताहीन बीज का वितरण तत्काल नहीं रोका गया तो कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ मिलकर सभी समितियों के खिलाफ उग्र प्रदर्शन करेगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

श्री वर्मा ने यह भी सुझाव दिया कि शासन को पान कंपनी की ‘जमुना 804’ और ‘806’ जैसी उन्नत किस्मों के बीज, जिनका उत्पादन उत्कृष्ट है, को समिति के माध्यम से बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराना चाहिए। इससे न केवल किसान अधिक उत्पादन कर लाभान्वित होंगे, बल्कि मिलर्स को भी अच्छी गुणवत्ता का धान मिलेगा।

उन्होंने कहा, “किसानों के भविष्य के साथ यह खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम किसानों के अधिकारों के लिए लड़ने को तैयार हैं।”

Advertisement

Related Articles