अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर भारतीय मजदूर संघ एवं छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ ने किया पावर कंपनी में कार्यरत नर्सों का अभिनंदन एवं सम्मान

61

12 मई को फेलोरिंस नाइटिंगेल का जन्म हुआ था, जो कि आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक थीं। उनके जन्मदिवस के अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

रायपुर। कोरोनाकाल में पिछले एक वर्ष से अधिक समय से हम देख रहे हैं कि नर्स मरीजों को ठीक करने में अपना दिन-रात एक कर रही हैं। यदि दुनिया में नर्सिंग का पेशा न होता तो आज इस महामारी में हम सभी का जीवन और भी संकट में होता। आज नर्से कई सारी जानों को बचा रही हैं, कई सारे लोगों के लिए उम्मीद की किरण हैं। नर्सों का भी अपना परिवार होता है लेकिन वे काम को लेकर इतनी कर्तव्यनिष्ठ होती हैं कि वे अन्य किसी चीज की परवाह नहीं करती हैं । इसीलिए भारत में नर्सों को सिस्टर का भी संबोधन दिया जाता है। आज 12 मई को अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर गुढ़ियारी एवं डगनिया स्थित पावर कंपनी के औषधालय में कार्यरत नर्सों का भारतीय मजदूर संघ एवं छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ द्वारा कोरोना नियमों का पालन करते हुए प्रतीक चिन्ह, पुष्पगुच्छ तथा चॉकलेट देकर अभिनंदन सम्मान किया गया।
साथ ही गुढ़ियारी एवं डंगनिया स्थित अस्पताल में कार्यरत सभी कोरोना वारियर्स अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उनके अमूल्य मानवीय सेवा कार्यो हेतु इस अवसर पर चॉकलेट भेंट कर अभिनंदन सम्मान किया गया।
गुढ़ियारी औषधालय में छत्तीसगढ़ संनिर्माण संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहन एंटी , भारतीय मजदूर संघ की उपाध्यक्षा श्रीमती लीना मोहन एंटी, डॉक्टर विवेक गोले तथा हरीश चौहान महामंत्री छत्तीसगढ़ बिजली कर्मचारी संघ महासंघ एवं डगनिया स्थित औषधालय में अखिल भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ के उप महामंत्री श्री अरुण देवांगन तथा डॉक्टर श्रीमती अलका गोले द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर विशेष रुप से नर्स श्रीमती अनीता डोंगरे द्वारा हृदय की गहराईयों से बहुत ही भावपूर्ण उद्गार व्यक्त किया गया एवं उन्होंने कहा कि इतने वर्षों के सेवाकाल में पहली बार किसी संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा हम नर्स एवं हमारे कार्यो का सम्मान किया। इस अवसर पर श्री शंकर नायडू द्वारा संचालन तथा श्री डी. के. यदु द्वारा आभार धन्यवाद प्रकट किया गया। मुख्य रूप से कार्यक्रम में श्री मनोज शर्मा, श्री अचिन बराई , श्री निलांबर सिन्हा, श्री नितिन सैमुअल , श्री महेश्वर साहू , श्री विजय साहू एवं सुनील सिंगरौल उपस्थित रहे ।

IMG 20240420 WA0009
लखराम में ब्लॉक कांग्रेस की बैठक संपन्न........जमीनी कार्यकर्ता कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी