अंधे कत्ल का खुलासा, मोबाईल फोन बना हत्या की वजह, 3 आरोपी गिरफ्तार

102
6f064f15 4b3c 4c39 9eec ef20ba69fafe
6f064f15 4b3c 4c39 9eec ef20ba69fafe
रायपुर। दिनांक 22.05.2023 को थाना खमतराई पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई की खमतराई गोंदवारा स्थित बिजली ऑफिस के सामने एक अज्ञात पुरूष का शव पड़ा है, जिस पर थाना खमतराई पुलिस की टीम द्वारा घटना स्थल पर जाकर शव का परीक्षण करने व देखने पर पाया गया कि मृतक के सिर, चेहरे, होंठ, जबडा पर किसी वस्तु से प्राणघातक हमला कर चोट पहुंचाने के साथ ही गले में काला बेल्ट का टुकड़ा फंसा हुआ था तथा पास ही पड़े पत्थर पर खून के निशान होना पाया गया। प्रथम दृष्ट्या में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मृतक केे सिर व चेहरे पर पत्थर से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था। मृतक की शिनाख्तगी हेतु मृतक के शरीर में हुए गोदने के आधार पर तथा आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया। पुलिस टीम के सदस्यों द्वारा मृतक के संबंध में पतासाजी करते हुए मृतक की पहचान खमतराई निवासी गणेश साहू पिता दशरथ साहू के रूप में की गई। जिस पर अज्ञात अरोपी के विरूद्ध थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 441/2023 धारा 302 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
उक्त अंधेकत्ल की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता पूर्वक लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, नगर पुलिस अधीक्षक उरला श्री अविनाश मिश्रा, उप पुलिस अधीक्षक अपराध श्री दिनेश सिन्हा, प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी खमतराई को अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना खमतराई की संयुक्त टीम द्वारा घटना के संबंध में मृतक के परिवारजनों सहित आस-पास के लोगों से विस्तृत पूछताछ करते हुये अज्ञात आरोपी की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु तकनीकी विश्लेषण करते हुए तथा अन्य प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थें।
इसी दौरान टीम के सदस्यांे को जानकारी प्राप्त हुई की मृतक को अंतिम बार खमतराई निवासी भूपेन्द्र बंजारे, ऐशलाल कुर्रे एवं संतोष कुर्रे के साथ देखा गया है। जिस पर टीम के सदस्यो द्वारा भूपेन्द्र बंजारे, ऐशलाल कुर्रे एवं संतोष कुर्रे की पतासाजी कर पकड़कर घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा किसी भी प्रकार से अपराध में अपनी संलिप्तता नही होना बताते हुए टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था तथा दोनों का बयान लेने पर तीनों का पृथक-पृथक बयान लने पर उनके बयान पर भिन्नता पाये जाने पर टीम के सदस्यों का शक तीनों पर गहरा हो गया कि, प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर तीनों अपने झूठ के सामने टिक न सके और अंततः मृतक गणेश साहू की हत्या करना बताया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे मृतक गणेश साहू से अपरिचित है तथा दिनांक घटना को घटना स्थल से कुछ दूरी पर मृतक गणेश साहू रात में अकेले बैठकर मोबाईल चला रहा था इसी दौरान तीनों गणेश साहू के पास जाकर अंधेरा होने के कारण मृतक से उसका मोबाईल फोन में टॉर्च जलाने हेतु मांगे जिस पर मृतक ने अपना मोबाईल फोन ऐशकुमार कुर्रे को दे दिया। ऐशकुमार कुर्रे उसके मोबाईल फोन को लेकर घटना स्थल के पास चला गया। जिसके बाद मृतक द्वारा अपना मोबाईल फोन को तीनों से वापस मांगने पर आरोपियान तुम्हारा मोबाईल फोन वापस नही देंगे कहकर आवेश में आकर मृतक गणेश साहू के साथ मारपीट करते हुए घटनास्थल पास रखें पत्थर से मृतक के सिर व चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर उसकी हत्या कर दिये एवं उसके मोबाईल फोन को लेकर फरार हो गये।
तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मृतक का मोबाईल फोन एवं घटना में प्रयुक्त पत्थर जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी-
01. भूपेन्द्र बंजारे पिता सुनील बंजारे उम्र 20 साल निवासी लवकुश फर्नीचर के पास गोंदवारा थाना खमतराई रायपुर।
02. ऐशलाल कुर्रे पिता समोखन कुर्रे उम्र 22 साल निवासी लवकुश फर्नीचर के पीछे गोंदवारा थाना खमतराई रायपुर।
03 संतोष कुर्रे पिता समोखन कुर्रे उम्र 19 साल निवासी लवकुश फर्नीचर के पीछे गोंदवारा थाना खमतराई रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक सोनल ग्वाला, थाना प्रभारी खमतराई, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. संदीप दीक्षित, वीरेन्द्र भार्गव, आर. विकास क्षत्री, रवि तिवारी, राहुल शर्मा तथा थाना खमतराई से उपनिरीक्षक वरूण देवता, प्र.आर. पुष्पराज सिंह परिहार, आर. विकास चौहान एवं सुदीप मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
IMG 20240420 WA0009
जिले के शैक्षणिक संस्थाओं के संचालन समय में परिवर्तन