शासकीय हाईस्कुल में चोरी करने वाले 3 आरोपी एवं 3 क्रेता सहित आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार

88
6a18a3fd 1811 4d4e 929b b316f73f48b2
शासकीय हाईस्कुल में चोरी करने वाले 3 आरोपी एवं 3 क्रेता सहित आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार
रायपुर। प्रार्थिया श्रीमती मीनाक्षी पिपलापुर ने थाना राखी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह शासकीय हाईस्कूल निमोरा विकास खंड अभनपुर जिला रायपुर में प्राचार्य के पद पर पदस्थ है। दिनांक 04.04.21 को रात्रि में कोई अज्ञात चोर स्कूल के पीछे चैनल गेट का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर प्राचार्य कक्ष एवं कक्षा कक्ष में प्रवेश कर आलमारियों मंे रखे सामान व कम्प्यूटर, प्रोजेक्टर, लैपटॉप, पंखे एवं अन्य सामग्रियो को चोरी कर ले गया । जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राखी में अपराध क्रमांक 56/21 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा चोरी की लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निकाल करने हेतु समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों सहित थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके तारतम्य में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना राखी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त प्रकरण में प्रार्थिया सहित स्कूल के अन्य कर्मचारियों से विस्तृत पूछताछ कर लगातार अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी, साथ ही अज्ञात आरोपियों के संबंध में पतासाजी हेतु प्रकरण में मुखबीर भी लगाये गये। इसी दौरान टीम के सदस्यों को निमोरा राखी निवासी नागेश्वर चक्रधारी की पतासाजी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी नागेश्वर चक्रधारी द्वारा अपने भाई सूरज चक्रधारी तथा साथी टेकराम धीवर के साथ मिलकर चोरी की उक्त घटना को अंजाम देना तथा चोरी की कुछ सामानों को अपने पास रखना तथा कुछ सामानों को संजय चक्रधारी, लखेश्वर साहू एवं ठाकुर राम गायकवाड के पास बिक्री करना बताया गया। जिस पर घटना में संलिप्त आरोपी सूरज चक्रधारी एवं टेकराम धीवर सहित चोरी का सामान क्रय करने वाले आरोपी संजय चक्रधारी, लखेश्वर साहू एवं ठाकुर राम गायकवाड़ की पतासाजी कर पकड़ा गया।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से दो नग लैपटॉप, कम्प्यूटर सेट, एक नग प्रिंटर, दो नग एम्पलीफायर, एक नग बॉक्स, एक नग सीलिंग फैन, एक लैपटॉप का चार्जर, एक कम्प्यूटर बैटरी, माइक यूनिट तथा एक नग गैस सिलेण्डर जुमला कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
आरोपी संजय चक्रधारी, लखेश्वर साहू एवं ठाकुर राम गायकवाड़ को चोरी का सामान क्रय करने पर धारा 411 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01. नागेश्वर चक्रधारी पिता मूलचंद चक्रधारी उम्र 24 साल निवासी ग्राम निमोरा थाना राखी रायपुर।
02. सूरज चक्रधारी पिता मूलचंद चक्रधारी उम्र 22 साल निवासी निवासी ग्राम निमोरा थाना राखी रायपुर।
03. टेकराम धीवर पिता बुधराम धीवर उम्र 34 साल निवासी निवासी ग्राम निमोरा थाना राखी रायपुर।
04. संजय चक्रधारी पिता लोली चक्रधारी उम्र 24 साल निवासी ग्राम कुर्रा थाना गोबरानवापारा रायपुर।
05. लखेश्वर साहू पिता मालसाय साहू उम्र 32 साल निवासी ग्राम सोनेसिल्ली थाना गोबरानवापारा रायपुर।
06.ठाकुर राम गायकवाड़ पिता भुवनेश्वर गायकवाड़ उम्र 24 साल निवासी ग्राम गोंद थाना कुरूद जिला धमतरी।
कार्यवाही में निरीक्षक एल.पी.जायसवाल थाना प्रभारी राखी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि. ईरफान खान, आर. जसवंत सोनी एवं आशीष पाण्डेय की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
CG Crime News : नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर 1 महीने तक करता रहा अनाचार, 2 आरोपी गिरफ्तार