आयुक्त प्रभात मलिक ने एमआईसी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल सहित वार्ड 43 में लिली चौक मिश्रा नाला के पास जलभराव की समस्या शीघ्र दूर करवाने कवर्ड नाले को खुलवाकर सफाई करके चेम्बर बनवाकर जाली लगवाने के निर्देश दिये

51

रायपुर –  नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक ने नगर निगम जोन क्रमांक 5 के तहत आने वाले महंत लक्ष्मीनारायण दास वार्ड क्रमांक 43 के क्षेत्र में लिली चौक के समीप मिश्रा नाला में विगत रात्रि के दौरान हुई तेज बारिश के बाद उत्पन्न जलभराव की समस्या का जनहित में जनस्वास्थ्य सुरक्षा हेतु गन्दे पानी के सुगम निकास की व्यवस्था कायम करवाने स्थल का प्रत्यक्ष अवलोकन वार्ड पार्षद एवं निगम एमआईसी सदस्य जितेन्द्र अग्रवाल सहित जोन क्रमांक 5 के कार्यपालन अभियन्ता विमल शर्मा, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री भूषण ठाकुर, जोन स्वच्छता निरीक्षक श्री दिलीप भारती एवं अन्य सम्बंधित जोन नम्बर 5 के अधिकारियों की उपस्थिति में करते हुए वार्ड नम्बर 43 में लिली चौक के पास के मिश्रा नाला का जलभराव वाली समस्या से सम्बंधित कवर्ड नाला को खुलवाकर नाले की तले तक पूर्ण सघन सफाई करवाकर नाले की नियमित सफाई करवाने हेतु नाले में व्यवहारिक आवश्यकता के अनुसार चेम्बर बनवाकर जाली लगवाना शीघ्र सुनिश्चित करवाने स्थल पर जोन 5 के जोन कार्यपालन अभियन्ता श्री विमल शर्मा को निर्देशित किया. आयुक्त के आदेशानुसार मिश्रा नाला क्षेत्र में तत्काल थ्रीडी मशीन लगवाकर जोन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नाले की सघन सफाई करवाकर उसके भीतर फंसा कचरा एवं गन्दगी को निकाला गया एवं स्वच्छता कायम कर जलभराव की समस्या तात्कालिक तौर पर त्वरित रूप से दूर करवाई गयी. आयुक्त के आदेशानुसार जलभराव की समस्या का स्थाई निदान करवाने के उदेश्य से निगम जोन 5 द्वारा कार्यवाही प्रारम्भ करवा दी गयी है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
IMG 20240420 WA0009
कांग्रेस के जिला महामंत्री विमल साहू ने सपरिवार लगवाया टीका