चेम्बर-कैट सी.जी.चेप्टर के टीकाकरण अभियान का पांचवां दिन

84

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तम गोलछा , कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंहदेव सहित कैट के महामंत्री सुरेन्द्र सिंग, कैट के प्रदेश मिडिया प्रभारी संजय चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (छ.ग.चेप्टर) के तत्वाधान में आज लगभग 20 एसोसियेशन/संघों द्वारा 15 टीकाकरण केन्द्रों के माध्यम से टीकाकरण किया गया जिसमें शीतला चौक व्यापारी संघ, महादेवघाट रोड व्यापारी संघ, व्यापारी संघ बीरगांव, औषधि वाटिका डूमरतराई, रायपुर आयरन एंड स्टील ट्रेडर्स एसोसियेशन, लालगंगा शापिंग माल,मिलेनियम प्लाजा, बबला कांपलेक्स व्यापारी संघ, दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ,पंडरी, रायपुर आटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन (राडा) जेसीबी शो रूम, टाटीबंध, जीके होंडा,तेलीबांधा, फाफाडीह व्यापारी संघ, श्रीराम होजियरी एंड रेडिमेड मार्केट,पंडरी, रामसागरपारा/स्टेशन रोड/जनक बाड़ा/ मिल मशीनरी/गंज बांसटाल/तेलघानी नाका रोड व्यापारी संघ/ रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन लायन्स क्लब, इंडस्ट्रीयल एरिया, रविभवन व्यापारी संघ, शंकरनगर थोक एवं फुटकर व्यापारी संघ के सदस्यों का टीकाकरण किया गया।

श्री पारवानी ने बताया कि चेम्बर एवं कैट (छ.ग.चेप्टर) के लगातार प्रयास से रायपुर जिला एवं राजधानी सहित प्रदेश के अन्य जिलों में व्यापारीगण एवं आम नागरिक टीकाकरण के प्रति बहुत ही उत्साहित है, जिससे प्रतिदिन टीकाकरण केन्द्र में लगातार भीड़ बढ़ने के साथ ही टीकाकरण केन्द्रों की भी संख्या में वृद्धि हो रही है। इसके साथ ही रोजाना अलग-अलग शहर भी इस टीकाकरण अभियान में जुड़ते जा रहे हैं।

श्री पारवानी ने बताया कि प्रादेशिक स्तर पर चेम्बर-कैट सी.जी.चेप्टर के टीकाकरण अभियान के अंतर्गत 10 टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण किया जा रहा है, जिसमें दुर्ग में आज दो केन्द्रों में सिंधी गुरूद्वारा शदाणी नगर एवं गंजपारा, बिलासपुर में दो केन्द्रों बुढ़ा फ्यूल्स इंडियन आयल तिफरा में एवं राजीव प्लाजा व्यापारी संघ, अंबिकापुर में कुंडला सिटी मार्केट, तिल्दा में हरे माधव भवन में टीकाकरण हुआ। यह शिविर 7 दिनों तक चलेगा। राजनांदगांव में बढ़ते कदम में लोगों ने टीका लगवाया और यह शिविर लगातार 30 जून 2021 तक चलेगा। इसके साथ ही रायगढ़ जिला में टीकाकरण का महाअभियान की शुरूआत हुई। मुंगेली में चेम्बर मंत्री प्रवीण

पेट्रोल पंप में चाकूबाजी करने वाले 2 आरोपी गिरफ़्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस, देखें वीडियो

वैष्णव, वरिष्ठ सदस्य जेठमल कोटड़िया एवं श्रीकांत गोवर्धन एवं गरियाबंद में चेम्बर मंत्री अरेन्द्र पहाड़िया एवं वरिष्ठ सदस्य लालचंद मेघवानी के नेतृत्व में टीकाकरण हुआ। प्रदेश के अन्य जिलों में भी टीकाकरण केन्द्र प्रारंभ किया जायेगा।
टीकाकरण अभियान के अंतर्गत दिनांक 27 जून 2021, रविवार को टाटीबंध व्यापारी संघ, पाटीदार भवन भनपुरी, टिकरापारा व्यापारी संघ, व्यापारी संघ बीरगांव, फु्रट मार्केट व्यापारी संघ, दी रायपुर थोक कपड़ा व्यापारी संघ,पंडरी, CCCI / CAIT देवेन्द्रनगर के सदस्यों का टीकाकरण किया जायेगा।

चेम्बर प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने सभी दुकानदारों से अपील की है वे कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए व्यापार करे एवं उनके दुकान-संस्थान में आने वाले ग्राहकों को भी प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करवाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही मार्केट में अनाउंसमेंट के जरिए डिस्टेंसिंग, मास्क लगाना, वैक्सीन लगवाना आदि की सूचनाएं देने का प्रयास आवश्यक रूप से करें ।

IMG 20240420 WA0009